Meta Down: मेटा के डाउन होने पर Elon Musk ने उड़ाया मजाक

Meta Down: मेटा के डाउन होने पर Elon Musk ने उड़ाया मजाक
Published on

Meta Down: इंस्टाग्राम और फेसबुक के डाउन होने के वजह यूजर्स को काफी परेशानी झेलन पड़ी। जिसके बाद मेटा के सभी प्लेटफॉर्म्स के सर्वर डाउन होने पर x के मालिक Elon musk का रिएक्शन भी सामने आया है। मस्क ने अपने एक्स हैंडल पर एक मीम पोस्ट किया है। जिसमें एक्स पर पेंगुइन के रूप में इंस्टाग्राम, फेसबुक और थ्रेड्स की टीम का नेतृत्व करने वाले के रूप में दिखाया गया है। x पर मेटा के स्पोकपर्सन एंडी स्टोन की एक पोस्ट की छवि के साथ ये ट्वीट किया है। आइए इस बारे में जानते हैं।

दुनियाभर में Meta हुआ Down

मेटा के लिए सबसे खराब आउटेज, इसके ऐप्स का पूरा परिवार फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और थ्रेड्स भारत सहित दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए बंद हो गया, यूजर्स को फेसबुक व इंस्टाग्राम पर कुछ देखने में परेशानी हो रही है। कई यूजर्स ने शिकायत की कि उनके अकाउंट खुद ही लॉग आउट हो रहे हैं। यूजर्स ने इसके बारे में लिखने के लिए एक्स का सहारा लिया उनकी परेशानी, क्योंकि यह काम करने वाला एकमात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म था।

Elon musk ने किया पोस्ट

Courtesy: पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @elonmusk नाम के अकाउंट से शेयर किया गया।

Elon musk ने मेटा के स्पोकपर्सन एंडी स्टोन की एक पोस्ट की छवि के साथ ऐप्स की टीम का नेतृत्व करने वाले X के साथ एक मीम भी पोस्ट किया। स्टोन ने एक्स पर लिखा हम जानते हैं कि लोगों को हमारी पहुंच में परेशानी हो रही है सेवाएं। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।

मस्क ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि "यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं। इससे पहले दिन में मस्क ने कहा कि वह तैयार है जुकरबर्ग से कहीं भी, कभी भी, किसी भी नियम के साथ लड़ने के लिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com