Save Mobail Data : ऑफ कर लें ये सेंटिंग वरना दिनभर चलने वाला डेटा उड़ सकता है सेकेंडों में

Save Mobail Data : ऑफ कर लें ये सेंटिंग वरना दिनभर चलने वाला डेटा उड़ सकता है सेकेंडों में

Save Mobail Data

Save Mobail Data :  प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटरों ने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ते ही लोगों की जेब ढ़ीली होने लगी है। इसी के साथ डेटा की जरूरत को भी कुछ हद तक कम करना होगा। बता दें कि अगर आपके फोन में कुछ सेटिंग ऑन है तो सारा दिन चलने वाला डेटा सेकेंडो में उड़ सकता है। इसलिए अपने गूगल प्ले स्टोर में एक ऐसी ही सेटिंग को बंद करना जरूरी है । यह सेटिंग ऑटो होती है। यानी आपके न चाहते हुए भी फोन का डेटा ऐप्स अपडेट होने में उड़ सकता है।

Highlight : 

  • दिनभर चलने वाला डेटा उड़ सकता है सेकेंडों में
  • ऑफ कर लें फोन का यह सेंटिंग
  • मोबाइल रिचार्ज प्लान हुए महंगे

जानें, कैसे दिनभर चलने वाला डेटा सेकेंडों में हो जाता है खत्म

प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटरों ने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। इसी के साथ अब फोन में नेट का इस्तेमाल करना यानी एक मोटी रकम खर्च करना बन गया है। अब फोन में नेट का खर्चा पहले से ज्यादा आने वाला है। इसी के साथ डेटा की जरूरत को भी कुछ हद तक कम करना होगा। फोन में कुछ सेटिंग ऑन रह जाए तो सारा दिन चलाए जाने वाला डेटा चुटकियों में उड़ सकता है।

ऑफ कर लें ये सेंटिंग

बता दें कि, स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर में ऐसी ही एक सेटिंग मौजूद है। आपके फोन में यह सेटिंग ऑन है तो इसे तुरंत बंद करने की सलाह दी जाती है। दरअसल गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स ऑटो अपडेट सेटिंग मौजूद है। इस सेटिंग को मैनेज न किया जाए तो मोबाइल डेटा के साथ फोन में मौजूद सारे ऐप्स अपडेट हो जाएंगे। यह सेटिंग ऑटो होती है। यानी आपके न चाहते हुए भी फोन का डेटा ऐप्स अपडेट होने में उड़ सकता है।



जानें, कैसे बंद कर सकते हैं ऑटो अपडेट सेटिंग

  • सबसे पहले फोन में प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब Settings पर आना होगा।
  • अब Network Preferences के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • अब Auto Update Apps पर आना होगा।
  • यहां तीन ऑप्शन मिलते हैं- over any network, over wifi only, don’t auto update apps
    इन तीनों ऑप्शन में से over wifi only को सेलेक्ट कर इनेबल करना होगा।

ऐप्स को अपडेट करने के लिए इस ऑप्सन ऑन करें

दरअसल, फोन में ऐप्स का अपडेट होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो ऐप्स का इस्तेमाल करने में परेशानी आ सकती है। वहीं, over any network का मतलब होगा कि फोन का नेट ऑन करने के साथ ही डेटा का इस्तेमाल ऐप्स अपडेट में होना। नेट बचान के लिए इस सेटिंग को over wifi only पर ही इनेबल रखा जाना जरूरी है। ताकि, जब आप वाईफाई का इस्तेमाल कर रहे हों, फोन में मौजूद ऐप्स अपडेट हो जाएं और फोन का डेटा भी बचा रह जाए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।