Volkswagen Taigun GT Trail एडिशन लॉन्च ,कीमत 16.3 लाख रुपये

Volkswagen Taigun GT Trail एडिशन लॉन्च ,कीमत 16.3 लाख रुपये
Published on
<br /><strong>इस कार में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मौजूद हैं, SUV की एक्स-शोरूम कीमत 16.29 लाख रुपए है। यह Limited एडिशन केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.</strong>

इस कार में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मौजूद हैं, SUV की एक्स-शोरूम कीमत 16.29 लाख रुपए है। यह Limited एडिशन केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
<strong>टाइगुन GT में 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजनदिया गया है ,जो 150bhp पॉवर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। DSG ट्रांसमिशन का ऑप्शन इस गाड़ी में नहीं है।</strong>
टाइगुन GT में 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजनदिया गया है ,जो 150bhp पॉवर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। DSG ट्रांसमिशन का ऑप्शन इस गाड़ी में नहीं है।
<br /><strong>इसमें विजुअल रिकॉर्डर , डैशकैम और 2-इंच बिल्ट-इन आईपीएस LCD डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दिय गए है।</strong>

इसमें विजुअल रिकॉर्डर , डैशकैम और 2-इंच बिल्ट-इन आईपीएस LCD डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दिय गए है।
<strong>आपको मिलेगा 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक रियर Camera , wireless फोन चार्जिंग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स।</strong>
आपको मिलेगा 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक रियर Camera , wireless फोन चार्जिंग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स।
<strong>ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग इस गाड़ी को दी गई है। 6 एयरबैग, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, ABS, ESP, ASR, EDL, ऑटो होल्ड, हिल स्टार्ट असिस्ट, और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे 40 से अधिक safety फीचर मौजूद हैं।</strong>
ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग इस गाड़ी को दी गई है। 6 एयरबैग, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, ABS, ESP, ASR, EDL, ऑटो होल्ड, हिल स्टार्ट असिस्ट, और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे 40 से अधिक safety फीचर मौजूद हैं।
<strong>इस गाड़ी को केवल online बुक कर सकते हैं, और इसकी डिलीवरी फेस्टिवल सीजन में ही की जाएगी।</strong>
इस गाड़ी को केवल online बुक कर सकते हैं, और इसकी डिलीवरी फेस्टिवल सीजन में ही की जाएगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com