जुकरबर्ग का एक्शन, Meta ने 21 हजार कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

जुकरबर्ग का एक्शन, Meta ने 21 हजार कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता
Published on

Meta: मेटा जैसी बड़ी कंपनी अब अपने यहां छटनी कर रही हैं, इसके लिए वो ऑफिस पॉलिसी तोड़ने का हवाला दे रही हैं। बीते दो साल में मेटा ने 21 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।

Mark Zuckerberg की कंपनी Meta में एक बार फिर से छंटनी का दौर शुरू हो गया है। दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ने WhatsApp और Instagram के कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। पिछले साल की आखिर में भी कंपनी ने हजारों कर्मचारियों की छंटनी की थी। फेसबुक की सहयोगी कंपनियों से हो रही भारी छंटनी को देखकर लग रहा है कि एक बार फिर से टेक कंपनियों में छंटनी शुरू होने वाली है।दरअसल मेटा अपने कर्मचारियों को ऑफिस अवर्स में खाना खाने के लिए फूड वाउचर देती है। जिसमें मेटा का आरोप है कि जिन कर्मचारियों को बाहर निकाला गया है, उन्होंने फूड वाउचर का गलत जगह पर यूज किया है।

मेटा देता है इतने डॉलर के फूड वाउचर

मेटा अपने कर्मचारियों को दोपहर में लंच करने के लिए 25 डॉलर, नाश्ते के लिए 20 डॉलर और रात में डिनर के लिए 25 डॉलर के वाउचर देता है. जिनका कुछ कर्मचारियों ने गलत जगह पर यूज किया है. जिस वजह से मेटा ने अपने 24 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।

मेटा देता है इतने डॉलर के फूड वाउचर

मेटा अपने कर्मचारियों को दोपहर में लंच करने के लिए 25 डॉलर, नाश्ते के लिए 20 डॉलर और रात में डिनर के लिए 25 डॉलर के वाउचर देता है. जिनका कुछ कर्मचारियों ने गलत जगह पर यूज किया है. जिस वजह से मेटा ने अपने 24 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com