iPhone 16 की लॉन्चिंग के बाद iPhone 17 की तैयारी शुरू, सामने आने लगी खूबियों की डिटेल

iPhone 16 की लॉन्चिंग के बाद iPhone 17 की तैयारी शुरू, सामने आने लगी खूबियों की डिटेल
Published on

iPhone 17: iPhone 16 मार्केट में लॉन्च हो चुकि है। यही नहीं अगले साल आने वाले iPhone 17 सीरीज के फीचर्स भी अब सामने आने लगे हैं। यहां इन दोनों सीरीज के आने से के लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स के बारे में पढ़ें।

iPhone 17 की तैयारी शुरू

iPhone 16 सीरीज को लॉन्च हुए ज्यादा वक्त नहीं बीता है। इसके लॉन्च के कुछ समय बाद ही एपल की नेक्स्ट iPhone 17 सीरीज को लेकर खबरें आना शुरू हो गई हैं। एपल सीरीज में प्रो-मोशन डिस्प्ले की पेशकश करेगा। जिसकी वजह से बैटरी खपत कम हो जाएगी। साथ ही सीरीज में एपल प्लस वेरिएंट को एयर मॉडल से बदल सकता है।

iPhone 17 के फीचर्स

अब लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल iPhone 17 सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च कर सकता है। इन्हें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट वाली प्रो-मोशन डिस्प्ले के साथ लाए जाने की खबरें हैं। पहले यह सिर्फ प्रो मॉडल में ही मिलता था, साल 2021 में iPhone 13 Pro और Pro Max प्रोमोशन डिस्प्ले के साथ लाए गए थे। इसे iPhone 17 सीरीज में भी शामिल किया जा सकता है, जिसमें iPhone 17 Air भी शामिल है।

प्रो-मोशन डिस्प्ले से लैस होगी सीरीज

आईफोन 13 प्रो रिफ्रेश रेट 10 हर्टज तक आ सकता है, जबकि आईफोन 14 प्रो मॉडल में 1 हर्टज तक भी रिफ्रेश रेट पहुंच सकता है। यह डिस्प्ले AOD फीचर को सपोर्ट करती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि iPhone 17 और iPhone 17 Air में 10Hz या 1Hz की सुविधा दी जाएगी। कुछ दिन पहले कहा गया था कि iPhone 17 और iPhone 17 Air में संभवतः प्रो-मोशन का सपोर्ट दिया जाएगा।

कब है लॉन्च की उम्मीद?

एपल की सीरीज को लेकर आमतौर पर महीनों पहले ऑनलाइन स्पेक्स की डिटेल आना शुरू हो जाती हैं। ऐसा ही आईफोन 17 को लेकर भी हो रहा है। हाल ही में आईफोन 16 सीरीज की एंट्री हुई है, जबकि आईफोन 17 के बारे में उसके कुछ समय बाद ही डिटेल आना शुरू हो चुकी थीं। इसके लॉन्च की बात करें तो इसमें अभी वक्त है। हर बार की तरह इसे भी अगले साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com