अगर आप बजट रेंज में कोई बढ़िया सा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपकी ये खबर आपके लिए है। मोटोरोला G84 स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं। 5000 एमएएच की बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर वाले इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से काफी सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। इस पर बैंक ऑफर्स के अलावा एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी दिया जा रहा है। वहीं EMI की सुविधा भी इस पर उपलब्ध है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
मोटोरोला का ये 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 17 प्रतिशत की छूट के साथ उपलब्ध है। इस फोन की असली कीमत 22,999 रुपये है। लेकिन ऑफर के बाद प्रभावी कीमत 17,999 रुपये रह जाती है। इस हिसाब से देखें तो फोन पर लगभग 5000 रुपये अच्छी बचत करने का शानदार मौका है। इस स्मार्टफोन को खरीदने वालों ग्राहकों को बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का भी लाभ दिया जा रहा है।
इस पर IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी प्राप्त की जा सकती है। Flipkart Axis Bank Card से खरीददारी करने पर 5 प्रतिशत के कैशबैक का भी लाभ प्राप्त किया जा सकता है। Motorola G84 5G पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडीशन को पूरा करते हैं तो एक्सचेंज के तहत पुराने फोन की 14,350 रुपये तक कीमत मिल सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों लिके ए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।