Google: गूगल जल्द ही अपना नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 लॉन्च करने वाला है। आमतौर पर नए एंड्रॉयड वर्जन साल की तीसरी या चौथी तिमाही में लॉन्च होते हैं, लेकिन इस बार गूगल ने इसे जल्दी करने का फैसला किया है। गूगल ने अपकमिंग एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर लॉन्च की टाइमलाइन शेयर कर दी है। गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया कि वह Android 16 को 2025 के पहले हाफ में रिलीज कर दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी एंड्रॉइड वर्जन को तीसरे क्वार्टर में इसे रिलीज करती आई है। इसके बाद गूगल एंड्रॉइड स्टेबल वर्जन को चौथे क्वार्टर में रिलीज किया जाता है।
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इसकी रिलीज को लेकसर जानकारी दी है। गूगल ने पिछले महीने अक्टूबर में ही अपना लेटेस्ट एंड्रॉइड अपडेट पिक्सल स्मार्टफोन के लिए रिलीज किया गया है। अब कंपनी अपने अगले मेजर एंड्रॉइड वर्जन को अगले साल कुछ पहले लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इसके बाद कंपनी साल के अंत तक एक छोटा अपडेट भी रिलीज करेगी। इसके साथ ही कंपनी नए फीचर के लिए समय-समय पर एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट रिलीज करेगी। गूगल का मानना है कि इससे एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर पहले से ज्यादा स्टेबल होगा।
जल्दी रिलीज होने और ज्यादा अपडेट्स आने से डेवलपर्स को भी फायदा होने की उम्मीद है।आधिकारिक लॉन्च से पहले ज्यादा समय होने से डेवलपर्स के पास एंड्रॉइड 16 द्वारा दी गई नई फंक्शनैलिटीज के लिए अपने ऐप्स का टेस्ट करने के लिए ज्यादा समय होगा। इससे आधिकारिक रिलीज पर बेहतर यूजर एक्सपीरियंस हो सकता है।
Android 16 को उम्मीद से पहले लॉन्च करना कंपनी की फ्रिक्वेंड अपडेट शेड्यूल वाले कमिटमेंट का हिस्सा है। साथ ही, इसके जरिए यह भी साफ हो गया है कि 2025 में छोटे-मोटे एडिशनल अपडेट्स जारी किए जाएंगे। मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को जल्द लॉन्च करने का मतलब है कि यूजर्स के साथ-साथ डेवलपर API को लगातार बेहतर करना है, ताकि एंड्रॉइड इकोसिस्टम में इनोवेशन को बढ़ावा मिल सके। Google के हाल में लॉन्च हुए Android 15 में कई बड़े सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े गए हैं। फिलहाल लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम को गूगल के पिक्सल डिवाइस के अलावा OnePlus, Xiaomi, iQOO जैसे ब्रांड्स के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए रोल आउट किया गया है।
Android 16 रोल आउट होने के बाद गूगल 2025 के तीसरे क्वार्टर में अपडेट रिलीज करेगा। इसके बाद कंपनी चौथे क्वार्टर में Android 16 SDK रिलीज करेगी। कंपनी का कहना है कि ये रिलीज नए एपीआई और फीचर्स के साथ रोल आउट किए जाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।