देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं
iPhone 16 Features: हर साल एप्पल लवर्स नए आईफोन का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। वह उम्मीद करते हैं जब आईफोन की न्यू सीरीज आए तो उन्हें कुछ शानदार फीचर्स मिलें। क्योंकि हर एक सीरीज के साथ इन फोन के प्राइज में भी अच्छा उछाल देखा जाता है। ऐसे हर आईफोन लवर सोचता है कि शायद जब कोई न्यू सीरीज (iPhone 16 Features ) आए तो उसके साथ फीचर्स भी शानदार मिले।
9 सितंबर को iPhone 16 लॉन्च होने जा रहा है। इतना ही नहीं, इस सीरीज में आपको कई शानदार फीचर्स भी मिलेंगे। बता दें कि कंपनी की साइड से अभी तक कोई डिटेल्स शेयर नहीं की गई है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे 8 फीचर्स बताने वाले हैं जो आपको iPhone 16 में देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें ChatGPT, Tap-to-pay, (iPhone 16 Features ) Smart Script in iOS18, Clean up Tool, Notes App, Genmoji, Apple Intelligence और Siri शामिल हैं।
iPhone 16 Features: आईफोन 16 में आपको ChatGPT का फीचर मिलेगा। बता दें कि इस सीरीज में Siri को ChatGPT के साथ (iPhone 16 Features ) जोड़ा जाएगा। चैटजीपीटी की मदद से आप किसी भी चीज की जानकारी हासिल कर सकते हैं। किसी भी बात को लॉन्ग आर्टकिल या फिर प्वाइंट्स में समझ सकते हैं।
टैप टू पे से आप बिना फोन को टच किए आईफोन को एक दूसरे के सिरे जोड़कर ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। ये फीचर वैसे ही काम करेगा जैसे आईफोन टू (iPhone 16 Features ) आईफोन बिना टच किए फोटो-वीडियो बिना सेंड करते हैं।
ये आपके फोन इस्तेमाल करने के एक्सपीरियंस को बदल देगी। वहीं Siri भी ज्यादा बेहतर तरीके से काम करेगी।
आपको बता दें कि iPhone 16 के बेस मॉडल में बदलाव करने की उम्मीद है। शायद iPhone 16 और iPhone 16 Plus में बैक पैनल पर वर्टिकल (iPhone 16 Features ) लाइन वाले डुअल कैमरा के साथ नया लुक देखने को मिल सकता है। कहा ये भी जा रहा है कि इस मॉडल में पतले बेजल और बड़ी स्क्रीन शामिल हो सकती हैं। वहीं, आईफोन 16 के फीचर्स से जुड़ी लीक हुई खबर से ये भी पता चला है कि iPhone 16 डिवाइस में एक्शन बटन मिलने जा रहा है। इस बटन ने डिवाइस के किनारे पर म्यूट टॉगल बार को बदल दिया है। उम्मीद ये भी है कि iPhone 16 सीरीज में कैप्चर बटन भी होगा। ये कैप्चर बटन लैंडस्केप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के एक्सपीरियंस को काफी बढ़ाएगा। फिलहाल कंपनी की साइड से ज्यादा डिटेल्स रिवील नहीं की गई है। ये सभी जानकारी अन्य रिपोर्ट्स से ली गई है।