Oppo Reno11 सीरीज की शानदार शुरुआत,1 हफ्ते में ढाई लाख यूनिट्स प्री-बुक

Oppo Reno11 सीरीज की शानदार शुरुआत,1 हफ्ते में ढाई लाख यूनिट्स प्री-बुक
Published on

Oppo ने हाल ही में भारत में अपनी Reno 11  सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन, Oppo Reno11 और रेनो 11 प्रो लॉन्च किए थे. इन दोनों फोन को बाजार में शानदार शुरुआत मिली है. Oppo ने बताया कि Reno 11 सीरीज की ढाई लाख यूनिट्स को पहले ही प्री-बुक कर लिया गया है. खाश बात ये है की यह संख्या लॉन्च के एक हफ्ते के भीतर ही हासिल की गई है.

Oppo Reno 11 की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये है, जबकि Reno 11 प्रो की कीमत 39,990 रुपये है. दोनों फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. Reno 11 में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर है, जबकि रेनो 11 प्रो में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर है.

Reno 11 सीरीज के दोनों फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा है, इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा भी है. सेल्फी के लिए दोनों फोन में 32MP का कैमरा है. Oppo Reno 11 सीरीज में 4500mAh की बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये दोनों फोन Android 13 पर आधारित ColorOS 13.1 पर चलते हैं. ओप्पो रेनो 11 सीरीज की सफलता से पता चलता है कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सेल्फी कैमरा एक महत्वपूर्ण कारक बन गया है. दोनों फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा है, जो इस रेंज में सबसे अच्छा है. इसके अलावा, इन फोन की कीमत भी काफी किफायती है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com