Honor ने चीन में लॉन्च किया नया Smartphone, यहां जानें पूरी डिटेल

Honor ने चीन में लॉन्च किया नया Smartphone, यहां जानें पूरी डिटेल
Published on

Honor X50 GT: Honor कंपनी ने चीन में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसे ऑनर X50 GT नाम दिया गया है। यह एक मिड रेंज फोन है, जिसमें 108MP कैमरा, 5,800mAh की बैटरी और 16GB रैम मिलता है। यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए X40 GT के सक्सेसर वर्जन है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Honor X50 GT का प्राइज

Honor X50 GT के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,100 यानी लगभग 24,565 रुपये है। इसमें 16GB + 256GB की कीमत CNY 2,399 लगभग 28,062 रुपये और 16GB + 512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 2,599 CNY लगभग 30,937 रुपये है।
वहीं 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 2,899 लगभग 33,911रुपये मिलती है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन – मिडनाइट ब्लैक और स्टार विंग गॉड ऑफ वॉर में आता है। यह डिवाइस 4 जनवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 9 जनवरी से सेल शुरू होगी।

Honor X50 GT के स्पेसिफिकेशन

  • Honor X50 GT में 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलता है।
  • जिसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो Honor X50 GT स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है।
  • जिसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलता है।
  • इस स्मार्टफोन में गोलाकार रियर कैमरा मॉड्यूल मिलता है।
  • जिसमें 108MP और 2MP सेंसर का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
  • इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर मिलता है।
  • इस स्मार्टफोन में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की बैटरी यूनिट है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com