घर में है इन्वर्टर तो भूलकर भी न करें ये 5 गलती, लग सकती है आग

घर में है इन्वर्टर तो भूलकर भी न करें ये 5 गलती, लग सकती है आग

Inverter Safety Tips

Inverter Safety Tips : अगर आपने भी अपने घर में इन्वर्टर लगा रखा है तो सतर्क हो जाएं क्योंकि हाल ही में इन्वर्टर में आग लगने की खबर सामने आई है। जहां आग लगने से एक घर के चार लोगों की मौत हो गई है। इसलिए आपके घर में दुर्घटना न हो इसके लिए आपको कुछ जरुरी सावधानी (Inverter Safety Tips) रखने की जरुरत है। आइए जानते है किस तरह आप ऐसी भयंकर दुर्घटना से बच सकते है।

Highlights 

  • बैटरी में पानी कम होने से इन्वर्टर का लोड बढ़ सकता है
  • खराब क्वालिटी के वायरिंग हटा दें
  • ज्यादा वोल्टेज से हो सकता है नुकसान

सावधानी है जरुरी

Inverter Safety Tips
Inverter Safety Tips

ज़्यादा गर्मी में जिन जगहों में बिजली की खूब कटौती होती है, वहां के लिए इन्वर्टर बहुत जरूरी होता है। लेकिन जैसे हर इलेक्ट्रॉनिक सामान गर्मी में ओवरहीट होने का शिकार होते हैं, वैसे ही अगर इन्वर्टर की ठीक से देखभाल न की जाए तो इसमें भी ओवरहीटिंग (Inverter Safety Tips) से आग लगने का खतरा रहता है। गर्मी में इलेक्ट्रॉनिक सामान में शॉर्ट सर्किट होना या आग लगना बहुत आम बात है। किसी तरह की कोई घटना न हो, इसलिए सावधानी रखना बहुत जरूरी है।

दिल्ली इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट से मौत

बीते मंगलवार दिल्ली के द्वारका इलाके के एक मकान में इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट लग गया। आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। ये मामला काफी दिल दहला देने वाला है। जिसके घर में इन्वर्टर है उसके मन में तो ये सवाल जरूर होगा कि आखिर आग किन कारणों से लग जाती है, और हमें क्या सावधानियां (Inverter Safety Tips) बरतनी चाहिए।



ओवरचार्जिंग करने से बचें

Inverter Safety Tips
Inverter Safety Tips

एक्सपर्ट कहते हैं कि इन्वर्टर में चार्जिंग बताने वाली लाइट जब खराब हो जाती है तो लोग उसपर खास ध्यान नहीं देते हैं, और इससे बैटरी के ओवरचार्जिंग (Inverter Safety Tips) का खतरा बढ़ जाता है। ओवरचार्जिंग से बैटरी बहुत तेजी से गर्म हो जाती है और शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

हाई वोल्टेज : अगर घर पर ज्यादा वोल्टेज है तो इन्वर्टर के सर्किट शॉर्ट हो सकते हैं, जिससे आग लग सकती है।

पुरानी वायरिंग : अगर इन्वर्टर की वायरिंग बहुत पुरानी हो गई है या अच्छी क्वालिटी की नहीं है तो इससे तार शॉर्ट होने के खतरा बढ़ जाता है।

बैटरी का पानी:बैटरी में पानी का लेवल जांचने के लिए एक इंडिकेटर होता है। उसे रेगुलर देखते रहें, क्योंकि अगर बैटरी में पानी कम हो गया है तो इसकी वजह से लोड बढ़ सकता है और बैटरी फट भी सकती है।



सफाई का रखें ध्यान

Inverter Safety Tips
Inverter Safety Tips

सफाई किसी भी सामान की लाइफ (Inverter Safety Tips) बढ़ाना है तो साफ-सफाई जरूरी है। मेंटेनेंस न होने पर इन्वर्टर के अंदर धूल और गंदगी जम जाती है, जो शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकती है। साथ ही ये भी देखें कि जहां पर आपने इन्वर्टर और बैटरी को रखा है, वहां पर हवा का सर्कूलेशन होता रहे. ताकि बैटरी हीट न होने पाए। कभी भी इन्वर्टर को ऐसी जगह पर न रखें जहां पर डायरेक्ट धूप आती है। इससे गर्मी में ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + seventeen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।