iPhone 16 : ऐपल इस बार कर सकता है डिज़ाइन में बड़ा बदलाव! सामने आया iPhone 16 सीरीज़ का डमी फोन

iPhone 16
iPhone 16
Published on

iPhone 16 : ऐपल आईफोन (iPhone) पसंद करने वालो के लिए ऐपल कंपनी की तरफ से बड़ी खबर है। ऐपल आईफोन का इंतज़ार कर रहे लोगों का इंतजार ख़त्म होने वाला है। बता दें कि नए आईफोन (iPhone 16) को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसे सितंबर में लॉन्च किया जाएगा, और उससे पहले ही फोन के कई फीचर्स की डिटेल लगातार सामने आ रही है। अब इस नए आईफोन का एक डमी मॉडल भी सामने आया है। ऐसा देखा जा रहा है कि इस बार कंपनी के नए फोन का डिज़ाइन एकदम अलग होगा।

Highlights

  • iPhone 16 सीरीज़ का डमी फोन लीक
  • फीचर्स में बदलाव के अनुमान
  • iPhone 16 का डिज़ाइन हो सकता है अलग

iPhone 16 की डमी को लेकर हुआ ये खुलासा

iPhone 16
iPhone 16

पिछले साल के iPhone 15 Pro लांच की गयी थी वही लीक हुई फोटो में iPhone 16 Pro और पिछले साल के iPhone 15 Pro के बीच साइज़ में अंतर के बारे में बताया गया था। इसमें पहले 6.3 इंच का डिस्प्ले होने की बात कही गई थी और फिर बाद वाली रिपोर्ट में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिए जाने की बात सामने आई थी। मैकरूमर्स ने कई सोर्स का हवाला देते हुए बताया कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max कंपनी के पिछले मॉडल के मुकाबले में बड़े डिस्प्ले साइज के साथ आ सकते हैं। अनुमान लगाया गया है कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus का साइज़ iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल की तरह ही रहेगा।

फीचर्स में हो सकते है बदलाव!

iphone 16
iphone 16

इसी तरह, iPhone 16 Pro Max में 6.9-इंच का डिस्प्ले होने की बात कही गई है, जबकि iPhone 15 Pro Max में 6.7-इंच डिस्प्ले है। इसके अलावा, डिटेल इमेज में फोन के बटन प्लेसमेंट में बदलावों को देखा गया है, जो ये हिंट देता है कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus पर म्यूट स्विच को खत्म कर दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो आने वाले फोन में iPhone 15 Pro मॉडल की तरह एक एक्शन बटन होगा। खासतौर पर लीक हुई फोटो से पता चलता है कि iPhone 16 मॉडल पर एक्शन बटन ऐपल के पिछले आईफोन की तुलना में बड़ा होगा।

पेश किया गया ये खास बटन

iPhone 16
iPhone 16

इसके अलावा सभी चार iPhone 16 मॉडल में एक नया बटन पेश करने की बात सामने आई है, जिसे 'कैप्चर बटन' कहा जाएगा। कहा जा रहा है कि इसका मकसद फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाना है। बता दें कि फिलहाल ऐपल की तरफ से फोन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। लेकिन आए दिन मिलने वाली रिपोर्टेस से आने वाले मॉडल का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com