Samsung Galaxy Unpacked इवेंट पर आया नया अपडेट, फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द होंगे पेश  New Update On Samsung Galaxy Unpacked Event, Foldable Smartphones Will Be Introduced Soon

Samsung Galaxy Unpacked इवेंट पर आया नया अपडेट, फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द होंगे पेश 

Samsung Galaxy Unpacked Event: सैमसंग जल्द ही अपने नए नेक्स्ट-जेनरेशन फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है इसके साथ ही यह अगला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने की योजना भी बना रहा है। ऐसी उम्मीद है कि सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 10 जुलाई को आयोजित होगा। कुछ समय पहले टिपस्टर इवान ब्लास ने कहा कि, सैमसंग इन दिनों इस इवेंट को लेकर जोरों शोरों से प्लानिंग में लगा हुआ है। टिपस्टर इवान ब्लास ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के लिए काउंटडाउन टाइमर लगा है।

  • सैमसंग नेक्स्ट-जेनरेशन फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है
  • यह अगला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने की योजना भी बना रहा है
  • ऐसी उम्मीद है सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 10 जुलाई को आयोजित होगा

इवेंट में नेक्स्ट-जेनरेशन फोल्डेबल फोन लॉन्च होने की उम्मीद

foldable phone

ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग इस इवेंट में अपने नेक्स्ट-जेनरेशन फोल्डेबल फोन को सामने ला सकता है। इसमें सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 के होने की उम्मीद जताई जा रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि हो सकता है कि सैमसंग अपने गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल करे। कुछ समय पहले सैमसंग के एक बयान के अनुसार कंपनी अपने अगले फोल्डेबल फोन गैलेक्सी AI फीचर्स के साथ पेश करेगी।

कई अच्छे फीचर्स के साथ होगा लॉन्च

foldable

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में कंपनी एक नए डिजाइन का कैमरा देगी जो प्रोसेस में है। ऐसा बताया जा रहा हो कि यह फ़ोन हैंडसेट के टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोल्डेबल फ़ोन होगा। इसके अलावा इस फ़ोन में कैमरा, बड़ा डिस्प्ले, अल्ट्रा वेरिएंट होने के साथ ही कई नए और अच्छे फीचर होने की उम्मीद जताई जा रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।