OnePlus Pad Pro Price : वनप्लस टैबलेट की सेल शुरू, 16GB रैम, 12 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus Pad Pro Price : वनप्लस टैबलेट की सेल शुरू, 16GB रैम, 12 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus Pad Pro Price

OnePlus Pad Pro Price : वनप्लस ने हाल ही में OnePlus Pad Pro टैबलेट चीन में लॉन्‍च किया गया था। यह पहला ऐसा टैब (Gadgets) है, जिसमें क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। 2,799 युआन में लाया गया OnePlus Pad Pro टैब अब सेल के लिए आ गया है। ऐसा माना जा रहा है कि ग्‍लोबल मार्केट्स में इस टैब को OnePlus Pad 2 moniker के नाम से लाया जा सकता है।

Highlights 

  • OnePlus Pad Pro की सेल शुरू
  • इसमें 12 इंच का 3K डिस्प्ले दिया गया है
  • इस टैब को कई सारे ऑप्‍शंस में लाया गया है

जानिए OnePlus Pad Pro की कीमत

OnePlus Pad Pro Price
OnePlus Pad Pro Price

OnePlus Pad Pro को कई सारे ऑप्‍शंस में लाया गया है। इसके 8GB+128GB मॉडल की कीमत करीब 33,291 रुपये है। 8GB+256GB मॉडल के दाम लगभग 35,594 रुपये हैं। 12GB+256G वाला मॉडल लगभग 39,040 रुपये का है। 16GB+256GB वेरिएंट में इस टैब को लगभग 43,634 रुपये में लिया जा सकता है। यह (OnePlus Pad Pro Price) स्‍पेस ग्रे और खाकी ग्रीन शेड्स में आता है।

3K डिस्प्ले के साथ शानदार फीचर्स

OnePlus Pad Pro Price
OnePlus Pad Pro Price

OnePlus Pad Pro में 12 इंच का 3K डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2,120×3,200 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है। टैबलेट में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह (OnePlus Pad Pro Price) 303 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। इसमें 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। टैबलेट TUV Rheinland 3.0 सर्टिफाइड डिवाइस है। इसमें Dolby Vision सपोर्ट भी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है जिसके साथ 16 जीबी तक LPDDR5X RAM है और 512GB की UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।

8 मेगापिक्सल का है सेल्फी शूटर

OnePlus Pad Pro Price
OnePlus Pad Pro Price

कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। इसमें (OnePlus Pad Pro Price) क्वाड स्टीरियो स्पीकर हैं। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth और NFC का सपोर्ट दिया गया है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट है। डिवाइस में 9,510mAh की बैटरी है जिसके साथ में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। मोटाई 6.49mm की है। इसका वजन 548 ग्राम है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − eleven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।