OnePlus Power Bank : OnePlus ने लॉन्च किया 100W फास्ट चार्जिंग पावर बैंक, 12000mAh कैपेसिटी, जानें फीचर्स

OnePlus Power Bank : वनप्लस ने लॉन्च किया 100W फास्ट चार्जिंग पावर बैंक, 12000mAh कैपेसिटी, जानें फीचर्स

OnePlus Power Bank

OnePlus Power Bank : OnePlus ने अपना एक नया 100W फास्ट चार्जिंग पावर बैंक लॉन्च किया है। यह पावरबैंक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक यूएसबी टाइप-ए पोर्ट है।  दोनों SUPERVOOC 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं। इससे OnePlus Ace 3 Pro को सिर्फ 17 मिनट में 60 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं कलर की बात करें तो यह पावर बैंक 12000mAh कैपेसिटी के साथ दो कलर्स क्लाउड ग्रीन और सिल्वर विंग व्हाइट में आता है।

Highlights

    • OnePlus 100W फास्ट चार्जिंग पावर बैंक लॉन्च
    • इसकी कीमत लगभग 3,087 रुपये है
    • इसमें 12000mAh की बैटरी दी गई है
    • यह क्लाउड ग्रीन और सिल्वर विंग व्हाइट में आता है



OnePlus 100W की कीमत

OnePlus Power Bank
OnePlus Power Bank

OnePlus 100W फास्ट चार्जिंग पावर बैंक की कीमत वर्तमान में लगभग 3,421 से घटाकर लगभग 3,087 रुपये कर दी गई है। उपलब्धता की बात की जाए तो यह पावर बैंक 19 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

जानें फीचर्स

OnePlus Power Bank
OnePlus Power Bank

OnePlus डिवाइसेज के अलावा पावर बैंक पीडी/पीपीएस/क्यूसी जैसे प्रोटोकॉल के चार्जिंग प्रोटोकॉल का सपोर्ट करता है, जिससे यह स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स को चार्ज करने की सुविधा देता है। यह कंपेटिबल कंप्यूटर्स के लिए 45W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट करता है। वहीं इसके 45W हाई-स्पीड सेल्फ-चार्जिंग फंक्शन की बदौलत इसे 90 मिनट में 1 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

स्मार्टवॉच और हेडफोन को कर सकते है आसानी से चार्ज

mbn

OnePlus Power Bank

अतिरिक्त फीचर्स के लिए पावर बैंक में एक डायनेमिक ब्रीदिंग लाइट है जो सिंगल क्लिक के साथ वर्तमान पावर लेवल को डिस्प्ले करता है। एक डबल क्लिक एक लो करंट मोड को एक्टिव करता है जो खासतौर पर स्मार्टवॉच और हेडफोन जैसे छोटे डिवाइसेज को सुरक्षित तौर पर चार्ज करने के लिए डिजाइन किया गया है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।