Oppo Reno 12 Pro 5G : नए फोन लाने की तैयारी में है ओप्पो कंपनी, जानें भारत में कब होगी लाॅन्च

Oppo Reno 12 pro 5G : नए फोन लाने की तैयारी में है ओप्पो कंपनी, जानें भारत में कब होगी लाॅन्च

Oppo Reno 12 pro 5G

Oppo Reno 12 pro 5G : लोकप्रिय कंपनी Oppo अपने कस्टमर्स के लिए कई अच्छे फीचर्स के साथ नए फोन लाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि, हम किसी और नहीं बल्कि oppo reno 12 pro 5G सीरीज की बात कर रहे हैं। इस डिवाइस को भारत में लाॅन्च किया जाना है। हालांकि यह स्मार्टफोन चीन और ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश किए जा चुके हैं। वहीं इस डिवाइस को 12 जुलाई को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाना है। इसकी पुष्टि कंपनी ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर की है।

Highlight : 

  • oppo reno 12 pro 5G 12 जुलाई को भारत में होगा लाॅन्च
  • इस सीरीज में दो फोन शामिल
  • चीन और ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश किए जा चुके हैं

भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी

स्मार्टफोन कंपनी Oppo अपने कस्टमर्स के लिए नए फोन यानी oppo reno 12 pro 5g लाने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज में दो फोन शामिल किए गए है। इन डिवाइस को 12 जुलाई को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाना है। इस लाइनअप में ओप्पो रेनो 12 5G और फीचर-पैक रेनो 12 प्रो 5G शामिल किए गए हैं, जो चीन और ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश किए जा चुके हैं।



जानें भारतीय मार्केट में कब होगी लाॅन्च

तारीख : 12 जुलाई, 2024
समय : दोपहर 12 बजे IST( भारतीय समय)
उपलब्धता : फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया वेबसाइट

फोन की खासियत

  • इस सीरीज के दोनों ही फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300-एनर्जी चिपसेट दिया गया हैं।
  • इसके अलावा प्रोसेसर में AI क्लियर फेस, AI राइटर, AI रिकॉर्डिंग समरी और AI इरेजर 2.0 जैसे AI फीचर भी होंगे।
  • डिस्प्ले की बात करें तो रेनो 12 सीरीज़ में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें अल्ट्रा-स्मूथ विजुअल के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट और ब्राइट लाइट में भी बेहतरीन व्यूइंग के लिए 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।
  • वहीं बेस वेरिएंट में प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है, जबकि प्रो वर्जन में अपग्रेडेड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है।

फोन में प्रो वेरिएंट में 50MP का टेलीफोटो कैमरा

  • इस सीरीज के दोनों फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जिसमें 80W सुपरVOOC चार्जिंग तकनीक को जोड़ा गया है।
  • कैमरा सिस्टम की बात करें तो इन फोन में शानदार फोटो और वीडियो के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ एक 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है।
  • इसके साथ इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2MP का मैक्रो सेंसर है, वहीं प्रो वेरिएंट में 50MP का टेलीफोटो कैमरा है।
  • Reno 12 5G में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो बेहतरीन सेल्फी कैप्चर करता है, जबकि Pro में 50MP का सेल्फी शूटर है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।