POCO X7 Pro: Poco का यह फोन भारत में HyperOS 2.0 के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है, जो बेहतर परफॉर्मेंस, उन्नत यूजर इंटरफेस, और बेहतरीन कस्टमाइजेशन के विकल्प लाएगा।
Xiaomi 15 पहला ऐसा फोन है जो HyperOS 2.0 अपडेट के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन को चाइना में लॉन्च किया गया है। भारत में इस अपडेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन POCO X7 Pro होगा। क्योंकि शाओमी 15 के लॉन्च में अभी वक्त है। शाओमी 15 को मार्च 2025 में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन POCO X7 Pro को कंपनी इससे पहले ही लेकर आ रही है। इसे जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है।
नए अपडेट में एआई फीचर्स का भी ठीक-ठाक समागम रहने वाला है। इसमें एनिमेटेड वॉलपेपर, वॉलपेपर पर डेप्थ इफेक्ट जोड़ना, स्केच को पेंटिंग में बदलना, टेक्स्ट बनाना जैसे काम कर पाएंगे। साथ ही ट्रांसक्रिप्शन, समरी, स्पैम/फेस-स्वैप्ड स्कैम कॉल अलर्ट और जेस्चर-आधारित वीडियो इफेक्ट की सुविधा इसमें मिलेंगी।
पिछले महीने एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अपकमिंग फोन Redmi Note 14 Pro का रीब्रांडेड है। अगर इसे सही माने तो इसमें 90W चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी जैसी खूबियां मिल सकती हैं।
डिस्प्ले: इसमें FHD+ रेजोल्यूशन, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच की एमोलेड स्क्रीन है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिला हुआ है।
कैमरा: फोन में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का 2.5x टेलीफोटो जूम कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड स्नैपर है। फ्रंट में 20MP का सेल्फी शूटर है।
प्रोसेसर: फोन में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 SoC है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर को Adreno 710 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।
बैटरी: फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग के साथ 6,200mAh की बैटरी है। जोसिंगल चार्जिंग में एक दिन आराम से चल सकती है।
सॉफ्टवेयर: Redmi Note 14 Pro एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड HyperOS 1.0 बूट करता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।