Realme C61 Price : अगस्‍त में लॉन्‍च होगा 5000mAh बैटरी वाला ये फोन, कीमत का हुआ खुलासा

Realme C61 Price : अगस्‍त में लॉन्‍च होगा 5000mAh बैटरी वाला ये फोन, कीमत का हुआ खुलासा

Realme C61 Price : रीयलमी ने अपना नया फोन लॉन्च करने की घोषणा की है। स्‍मार्टफोन का ऑफ‍िशियल लॉन्‍च भारत में 28 अगस्‍त को होना है। उससे पहले कंपनी ने इसके प्राइस और कुछ प्रमुख खूबियों का खुलासा कर दिया है। इसके अलावा शुरुआती खरीदारों को खास बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है।

Highlights

  • जल्द लॉन्च होगा Realme C61 स्‍मार्टफोन 
  • फोन की कीमत का हुआ खुलासा
  • इस फोन में मिलेगी 5000mAh बैटरी

कब लॉन्च होगा Realme C61

Realme C61 Price
Realme C61 Price

Realme C61 स्‍मार्टफोन का ऑफ‍िशियल लॉन्‍च भारत में 28 अगस्‍त को होना है। उससे पहले कंपनी ने इसके प्राइस और कुछ प्रमुख खूबियों का खुलासा कर दिया है। Realme C61 एक बजट फ्रेंडली डिवाइस है, जिसे 8 हजार रुपये से कम में लिया जा सकेगा। यह फोन 6जीबी तक रैम, 32एमपी कैमरा और 5 हजार एमएएच की बड़ी खूबियों के साथ आएगा। आईपी54 रेटिंग इस डिवाइस को मिली है, जो इसे धूल और छींटों से होने वाले नुकसान से बचाती है।

जानिए कितनी होगी Realme C61 की कीमत

Realme C61 को दो रैम और स्‍टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके 4GB RAM और 64GB स्‍टोरेज मॉडल की कीमत 7,699 रुपये है। 6GB रैम और 128GB वेरिएंट के दाम 8,499 रुपये हैं। टॉप वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्‍टोरेज के साथ आता है, जिसके प्राइस 8,999 रुपये रखे गए हैं। Realme C61 के शुरुआती खरीदारों को खास बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। इससे Realme C61 के 6GB+128GB मॉडल की कीमत 8,099 रुपये पर सिमट जाएगी। आईसीआईसीआई, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक कार्ड यूजर्स इस ऑफर को भुना पाएंगे। फोन की सेल 28 जून से शुरू होगी। इसे रियलमी की ऑफ‍िशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अन्‍य ऑनलाइन स्‍टोर्स से लिया जा सकेगा।

Realme C61 के फीचर्स

Realme C61 Price
Realme C61 Price

Realme C61 में HD+ रेजॉलूशन वाला LCD डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इस फोन में मैटलिक फ्रेम इस्‍तेमाल हुआ है, जिसे आर्मरशेल प्रोटेक्‍शन है। कंपनी का कहना है कि उनकी डिवाइस स्‍टील की तरह मजबूत है। IP54 रेटिंग इस फोन को मिली है जिसका मतलब है कि यह धूल और छींटों से होने वाले नुकसान से बचा रह सकता है। फोन में यूनिसॉक का T612 प्रोसेसर लगा है। यह वही प्रोसेसर है, जो रियलमी C51 में भी है, लेकिन C61 में वर्चुअल रैम का फीचर अलग से है। इसकी मदद से फोन की रैम को और 4जीबी तक एक्‍सपेंड किया जा सकता है।

32 मेगापिक्‍सल का मिलेगा मेन कैमरा

Realme C61 Price
Realme C61 Price

Realme C61 में 32 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया गया है। उसके साथ एक डेप्‍थ सेंसर है। 5 हजार एमएएच की बैटरी इस फोन में है। दावा है कि 1 हजार चार्जिंग साइकल्‍स के बाद भी यह 80 फीसदी कैपिसिटी को बरकरार रखती है। फोन में साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। एक ‘मिनी कैप्‍सूल’ फीचर भी है जो आईफोन्‍स के डाइनैमिक आईलैंड फीचर की याद दिलाएगा। फोन को सफारी ग्रीन और मार्बल ब्‍लैक कलर्स में खरीदा जा सकेगा।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + fourteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।