Realme C65 5G : रियलमी ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कंपनी ने Realme C65 5G को एक और कलर में किया पेश

Realme C65 5G : रियलमी ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कंपनी ने Realme C65 5G को एक और कलर में किया पेश

Realme C65 5G

Realme C65 5G : रियलमी कंपनी ने अपने ग्राहको के लिए Realme C65 5G को एक और कलर में पेश कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 26 अप्रैल को लॉन्च किया था और उस समय यह फोन केवल दो कलर वेरिएंट Feather Green और Glowing Black में लाया था। लेकिन वहीं अब कंपनी ने इस फोन को एक और कलर में पेश कर दिया है। इससे अब ग्राहक दो की जगह तीन कलर में फोन खरीद सकेंगे। कंपनी ने नए वेरिएंट के लिए पहली सेल 14 जून दोपहर 12 बजे के लिए शेड्यूल की है।

Highlight : 

  • Realme C65 5G एक नए कलर में
  • दो की जगह तीन कलर में पेश
  • पहली सेल 14 जून के लिए शेड्यूल

 इस फोन को 26 अप्रैल को किया था लॉन्च

कंपनी ने Realme के अपने ग्राहकों के लिए सी सीरीज में एक नया फोन कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था। कंपनी ने Realme C65 5G को 26 अप्रैल को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय यह फोन दो कलर में लाया गया था। अब कंपनी ने इस फोन को एक और कलर में पेश कर दिया है। कंपनी ने अब Realme C65 5G को Speedy Red कलर में लॉन्च किया है।

अब कुल तीन कलर में पेश

रियलमी ग्राहक अब Realme C65 5G को कुल तीन कलर में खरीद सकेंगे। कंपनी ने नए वेरिएंट के लिए पहली सेल 14 जून दोपहर 12 बजे के लिए शेड्यूल की है।रियलमी के इस फोन को रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस फोन की खरीदारी 1000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ की जा सकेगी।

Realme C65 5G अब तीन वेरिएंट में

  • 4GB रैम +64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10499 रुपये है
  • 4GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11499 रुपये है
  • 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12499 रुपये है

ये है फोन की खासियत

डिस्प्ले: Realme C65 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच का IPS LCD डिस्प्ले,120Hz रिफ्रेश रेट और 625 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।

रैम और स्टोरेज- रियलमी का यह फोन 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ आता है।

प्रोसेसर: रियलमी के इस फोन MediaTek Dimensity 6300 6nm का प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा: Realme C65 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर के साथ आता है। हालांकि रियलमी के इस फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग: Realme C65 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 15W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

बता दें कि सेल में फोन का 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट 11,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।