Samsung Galaxy A35 and A55 Phone : सैमसंग लॉन्च करेगा 2 धांसू स्मार्टफोन, मिलेगी पूरी गारंटी

Samsung Galaxy A35 and A55 Phone
Samsung Galaxy A35 and A55 Phone
Published on

Samsung Galaxy A35 and A55 Phone : सैमसंग ने इस साल एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। वही अब सैमसंग ने बजट सेगमेंट के दो स्मार्टफोन (Samsung Galaxy A35 and A55 Phone) लांच किया है। जिसमें गैलेक्सी A35 5जी और गैलेक्सी A55 5जी को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह (Samsung Smartphones) 4 साल तक बिलकुल नए जैसा रहेगा और ये इसलिए क्योंकि फोन को जब अपडेट नहीं मिलता है तभी इसे चेंज करने की नौबत आ जाती है।

Highlights

  • सैमसंग लॉन्च करेगा 2 धांसू स्मार्टफोन
  • मिलेगी 5,000mAh की बैटरी 
  • गोरिल्ला ग्लास विक्टस सिक्योरिटी भी मिलेगी

जानें Samsung Galaxy A55 5G के ये बेहतरीन फीचर्स

Samsung Galaxy A35 and A55 Phone
Samsung Galaxy A35 and A55 Phone

सैमसंग गैलेक्सी A55 की फीचर्स (Samsung Galaxy A35 and A55 Phone) की बात करें तो यह 6.6-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस सिक्योरिटी के साथ आता है। यह Exynos 1480 चिपसेट द्वारा संचालित है और 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। इसके अलावा नया फोन वन UI 6.1 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

कैमरा और बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी A55 के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

जानें Samsung Galaxy A35 5G के ये बेहतरीन फीचर्स

Samsung Galaxy A35 and A55 Phone
Samsung Galaxy A35 and A55 Phone

सैमसंग गैलेक्सी A35 की फीचर्स की बात करें तो यह 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलती है। यह Exynos 1380 चिपसेट से लैस है और इसमें 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा और बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी A35 के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। वही सेल्फी के लिए आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कितनी होगी कीमत?

Samsung Galaxy A35 and A55 Phone
Samsung Galaxy A35 and A55 Phone

कीमत की बात करें तो सैमसंग ने अभी गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी A35 5G (Samsung Galaxy A35 and A55 Phone) की कीमत का ऐलान नहीं किया है। सैमसंग का कहना है कि वह 14 मार्च को दोपहर 12 बजे सैमसंग लाइव आयोजित करेगा जहां वह फोन के भारतीय की घोषणा की जाएगी।

इन कलर में उपलब्ध है ये फोन

Samsung Galaxy A35 and A55 Phone
Samsung Galaxy A35 and A55 Phone

इन दोनों स्मार्टफोन ग्राहकों को ऑसम नेवी, ऑसम लेमन और ऑसम आइस ब्लू और आइस ब्लू कलर ऑप्शन में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com