WhatsApp के यह कमाल फीचर, बदल देंगे आपके मैसेज करने के तरीका को

WhatsApp के यह कमाल फीचर, बदल देंगे आपके मैसेज करने के तरीका को
Published on

अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप नए-नए अपडेट और फीचर्स ऐप में लाता रहता है। इस बीच कंपनी एक नए पिन मैसेज फीचर पर काम कर रही है जो फिलहाल कुछ एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के पास उपलब्ध है। पिन मैसेज फीचर के तहत आप चैट और ग्रुप्स के अंदर इम्पोर्टेन्ट मैसेज को पिन कर पाएंगे।

HIGHLIGHTS

  • यूजर्स के लिए वॉट्सऐप लाया नया फीचर
  • एक मैसेज को नहीं बल्कि मल्टीप्ल मैसेज को कर सकेगें पिन
  • जल्द रिप्लाई बार का ऑप्शन डिफॉल्ट रूप से मिलेगा

wabetainfo ने शेयर की पूरी जानकारी

कंपनी सिर्फ एक मैसेज को नहीं बल्कि मल्टीप्ल मैसेज को पिन करने की फीचर देने वाली है जिससे आपके जरूरी अपडेट और नोट्स मिस नहीं होंगे और आप आसानी से ग्रुप या चैट में इन्हें देख सकते हैं।इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाये रखने वाली वेबसाइट wabetainfo ने शेयर की है। अगर आप भी वॉट्सऐप के तमाम नए अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं तो कंपनी के बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकते हैं। वॉट्सऐप एंड्रॉइड, iOS, विंडो और वेब, सभी के लिए बीटा प्रोग्राम ऑफर करता है।

यह फीचर भी होगा लॉन्च

वॉट्सऐप कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है। जल्द आपको स्टेटस टैब के अंदर किसी का स्टेटस देखने पर रिप्लाई बार देखने को मिलेगी। फिलहाल ऐप में होता ये है जब आप किसी का स्टेटस देखते हैं तो उस पर रिप्लाई करने के लिए आपको नीचे दिख रहे रिप्लाई एरो पर क्लिक करना होता है।

लेकिन जल्द आपको रिप्लाई बार का ऑप्शन डिफॉल्ट रूप से मिलेगा। यानी आपको कहीं क्लिक करने की जरूरत नहीं है। आप सीधे रिप्लाई बार में मैसेज टाइप कर व्यक्ति को रिप्लाई कर सकते हैं। इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com