यूपी में 11 आईपीएस अफसरों का तबादला, अमरेंद्र सेंगर बने लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर 11 IPS Officers Transferred In UP, Amarendra Sengar Becomes The New Police Commissioner Of Lucknow

यूपी में 11 आईपीएस अफसरों का तबादला, अमरेंद्र सेंगर बने लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर

उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ और प्रयागराज में नये पुलिस आयुक्तों की तैनाती करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के 11 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस.बी. शिरोडकर को अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) लखनऊ जोन के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि ADG जोन लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर लखनऊ के नये पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं।

  • UP में IPS के 11 वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है
  • शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी
  • ADG जोन लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर लखनऊ के पुलिस आयुक्त बनाए गए

इनका हुआ तबादला

ips1

ADG जोन, बरेली प्रेम चंद मीणा को ADG/MD पुलिस आवास निगम के पद पर तैनात किया गया है, वहीं प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को ADG , बरेली जोन के पद पर स्थानांतरित किया गया है। प्रतीक्षारत ADG विनोद कुमार सिंह को ADG साइबर क्राइम बनाया गया है। ADG/MD पुलिस आवास निगम प्रकाश डी. को उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे का दायित्व मिला है और अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह को इसी पद पर पीटीसी सीतापुर भेजा गया है।

किसको मिला कौन सा पद?



ADG विशेष सुरक्षा एल.वी. एंटनी देव कुमार को एडीजी सीबीसीआईडी के पद पर तैनाती मिली है। एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल को मौजूदा पद के साथ ही एडीजी विशेष सुरक्षा बल का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। ADG CBCID के. सत्यनारायण को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा बनाया गया है, जबकि ADG यातायात बी.डी. पाल्‍सन को एडीजी प्रशिक्षण के पद पर तैनाती मिली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।