Akshay Kumar No Smoking Ad : सेंसर बोर्ड ने हटाया अक्षय कुमार का 6 साल पुराना ऐड, अब फू-फू नहीं करेगा 'नंदू'!

Akshay Kumar No Smoking Ad : अक्षय कुमार और नंदू वाला ये विज्ञापन दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर देखने को नहीं मिलेगा। अक्की के इस 6 साल पुराने ऐड को हटाने के लेकर सेंसर बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। आइए इसे डिटेल्स में जानते हैं।
 Akshay Kumar No Smoking Ad : सेंसर बोर्ड ने हटाया अक्षय कुमार  का 6 साल पुराना ऐड, अब फू-फू नहीं करेगा 'नंदू'!
Published on

Akshay Kumar No Smoking Ad : अब फू-फू नहीं करेगा 'नंदू'!

अक्षय कुमार और नंदू वाला ये विज्ञापन दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर देखने को नहीं मिलेगा। बता दें कि अक्षय की नो स्मोकिंग से जुड़ी एक एड भी काफी पॉपुलर है। जो थिएटर्स में हर फिल्म के दौरान दिखाई जाती है। हाल ही में इस एड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सेंसर बोर्ड ने अब इस एड को थिएटर्स से हटाने का फैसला लिया है।

Akshay Kumar No Smoking Ad : बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सीबीएफसी (CBFC) ने इस ऐड को हटाने का फैसला ले लिया है और आने वाले समय में अब आपको अक्की का एंटी स्मोकिंग ऐड सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा दिखाई नहीं देगा। साथ ही इस लिहाज से अब अगर आप सिनेमाघरों में कोई फिल्म देखने जाएंगे तो आपको अक्षय ये कहते हुए नहीं नजर आएंगे- क्या नंदू हॉस्पिटल के सामने खड़े-खड़े होकर फू-फू कर रहा है।

साल 2018 में रिलीज हुई थी एड

Akshay Kumar No Smoking Ad : बता दें कि अक्षय कुमार की ये एड साल 2018 में उनकी फिल्म 'गोल्ड' की रिलीज के वक्त आई थी। जिसे फिल्म ‘पैडमैन’ को बढ़ावा देने में भी मदद की गई थी। एड में बताया गया था कि दो सिगरेट खरीदने में खर्च होने वाले पैसे से लोग अपनी पत्नी के लिए सैनिटरी पैड खरीद सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com