सुप्रीम कोर्ट के 'तोता' कहे जाने के बावजूद, सीबीआई को भारत में जांच के लिए सर्वोच्च दर्जा मिला है। सीबीआई की रार बढती ही जा रही है और जो अब खुलकर सामने आ गई है। सोमवार को सीबीआई ने घूसखोरी कांड में अपने ही दफ्तर में छापेमारी कर पुलिस उप अधीक्षक देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था। अब देवेंद्र कुमार इस मुद्दे पर अपनी ही एजेंसी के खिलाफ कोर्ट में पहुंच गए हैं। देवेंद्र कुमार ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की। देवेंद्र की याचिका पर दोपहर 2 बजे सुनवाई हो सकती है।
आपको बता दें कि देवेंद्र कुमार CBI के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की घूसखोरी के मामले में आरोपी हैं। सीबीआई ने अपने ही विशेष निदेशक राकेश अस्थाना समेत कई लोगों के खिलाफ घूस लेने के आरोप में FIR दर्ज की है। जिसको लेकर हाहाकार मचा हुआ है।
रविवार को की गई छापेमारी में देवेंद्र कुमार के दफ्तर से करीब 8 मोबाइल बरामद किए गए थे। FIR के मुताबिक अधिकारी ने हैदराबाद के व्यापारी सतीश साना, जिसका नाम मीट कारोबारी मोइन कुरैशी की जांच से जुड़े मामले में सामने आया था, के मामले को खत्म करने के लिए 3 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी।
आलोक वर्मा ने लिखा सरकार को पत्र
इस बीच सीबीआई में डायरेक्टर और स्पेशल डायरेक्टर के बीच चल रहे संघर्ष में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब डिप्टी एसपी की गिरफ्तारी हो गई है। सीबीआई चीफ आलोक वर्मा अपने नंबर दो यानी स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के निलंबन की दिशा में आगे बढ़े हैं। इसकी तैयारी उन्होंने एक पत्र के जरिए की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाल में आलोक वर्मा की ओर से सरकार को एक पत्र भेजा गया है , जिसमें राकेश अस्थाना के सस्पेंशन की बात कहते हुए उन्हें 'नैतिक पतन का एक स्रोत' बताया गया था। देश की शीर्ष जांच एजेंसी में दो आला अफसरों के बीच जारी कलह की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दखल देना पड़ा है। घटना पर पीएमओ के चिंतित होने के बाद दोनों अफसरों को समन भी जारी हुआ। जिसके बाद सीबीआई चीफ आलोक वर्मा सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले। हालांकि पीएमओ की मीटिंग में भी सीबीआई में जारी विवाद खत्म करने को लेकर बात नहीं बन सकी।
बता दें कि सीबीआई ने अपने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ दो करोड़ रुपये के कथित घूस के मामले में केस दर्ज किया है, जिन्होंने कुछ दिन पहले सीबीआई चीफ के खिलाफ दर्जनों आरोप लगाते हुए सरकार को पत्र लिखा था। जानिए केस से जुड़ीं 10 खास प्वाइंट ः –