उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनिल बलूनी ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी भाजपा सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। इसके साथ ही मुलाकात की तस्वीरों को भी पोस्ट किया। मुलाकात के दौरान अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री ने सकारात्मक रूप से निवेदन पर सहमति जताई। इस संबंध में उन्होंने विदेश मंत्री को एक पत्र भी सौंपा।
भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने एक्स पर लिखा, "माननीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भेंट की और उनसे अपने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के गोपेश्वर (चमोली) और कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की। विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए स्थानीय छात्रों एवं नौजवानों को इन कार्यालयों के खुलने से बड़ी सुविधा होगी और उनका समय एवं धन बचेगा। माननीय मंत्री जी ने सकारात्मक रूप से निवेदन पर सहमति जताई। आशा है, शीघ्र ही इन कार्यालयों के खुलने की खुशखबरी मिलेगी।"
बता दें कि गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस नहीं होने के चलते लोगों को अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए राजधानी देहरादून के अलावा हल्द्वानी समेत अन्य जिलों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसकी वजह से यहां की जनता को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और सांसद अनिल बलूनी ने स्थानीय लोगों की पासपोर्ट संबंधित समस्याओं और सुविधाओं के लिए ये मांग रखी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।