बहराइच के महराजगंज इलाके में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा हो गई थी। इसमें गोली लगने से 23 साल के युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। वहीं मिली जमकारी के अनुसार हिंसा में शामिल दो आरोपियों सरफराज और तालिब एनकाउंटर में मारे गायें। सुत्रों के अनुसार, मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के बायपास पर हुई। वहीं, बहराइच में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है उसकी बेटी रुखसार बता रही है कि कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है।
बहराइच के महाराजगंज में रविवार शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने जिले में जमकर उत्पात मचाया। मंगलवार और बुधवार को जिले में शांति रही। बृहस्पतिवार को महाराजगंज इलाके में भी इंटरनेट बहाल कर दिया गया। वहीं, हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस द्वारा घर से उठाए जाने और उनका एनकाउंटर होने की बात सामने आ रही है। मृतक युवक के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
Bahraich Hinsa Encounter : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुस्लिम युवकों ने भगवा ध्वज को फाड़ा और सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने ऐसे ही भ्रामक वीडियो वायरल करने से मना किया है। वहीं हिंसका के दौरान मृतक को करंट लगने, तलवार संभालने और उसके नाखून उखाड़ने जैसी बातें शामिल हैं, जो पूरी तरह से गलत हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि उसकी मृत्यु गोली लगने से हुई है। इस घटना में केवल एक ही व्यक्ति की मृत्यु हुई है, न कि कोई अन्य व्यक्ति। सभी से अनुरोध है कि वे सांप्रदायिक स्वार्थ को बढ़ावा देने वाली भ्रामक सूचनाओं से दूर रहें और सचेत रहें।