लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

पश्चिम बंगाल मुद्दे पर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात

कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर सीबीआई कार्रवाई के विरोध में रविवार रात से कोलकाता में मेट्रो चैनल पर सुश्री बनर्जी धरने पर बैठी हैं।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी और भूपेंद्र यादव सहित बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल मुद्दे पर आज चुनाव आयोग से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने कहा, स्वतंत्र और निष्पक्ष वातावरण चाहते हैं, जिसमें लोकसभा चुनाव आयोजित किए जा सकें, हम WB में चुनाव आयोग की कुछ घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आए हैं, जिसमें TMC का पूरा सहयोग है। जिन बातों पर हमने ध्यान दिलाया है, वह TMC नहीं है। लोकतंत्र में विश्वास करो।

सीबीआई मामले पर उमर अब्दुल्ला, महबूबा ने ममता का समर्थन किया

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की सरकार पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और अन्य संस्थानों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने धरने पर बैठी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन किया।

कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर सीबीआई कार्रवाई के विरोध में रविवार रात से कोलकाता में मेट्रो चैनल पर सुश्री बनर्जी धरने पर बैठी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी उनसे राजनीतिक रूप से नहीं लड़ पायी तो वह सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सभी सीमाओं का लांघ कर सीबीआई का राजनीतिक हथियार के रूप में उपयोग कर रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी एक मुख्यमंत्री भी रहे हैं और अब संघीय ढांचे के प्रति उनकी इस तरह की सोच काफी आहत करने वाली है। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेस धरने पर बैठक ममता दीदी का समर्थन करती है। सीबीआई का राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर कर मोदी सरकार ने संस्थानों के दुरुपयोग की सभी सीमाओं को लांघ दिया है।’’

सुश्री महबूबा ने सुश्री बनर्जी का समर्थन व्यक्त करते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जम्मू कश्मीर ने केन्द्रीय एजेंसियों का सामना किस तरह किया है। उन्होंने कहा यह बहुत ही निराशाजनक बात है कि केवल राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करने के लिए संस्थानों का कैसे दुरुपयोग किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा इस तरह केन्द्र और राज्यों के बीच अच्छे संबंध नहीं बन सकते हैं।

गौरतलब है की, चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि देश और संविधान को जब तक बचा नहीं लिया जाता उनका ‘‘सत्याग्रह’’ जारी रहेगा।

बीजेपी केन्द्र सरकार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने राज्य के अधिकतर हिस्सों में रैलियां आयोजित की और धरने दिए। दो जिलों में ट्रेनों की आवाजाही भी रोकी गई। बनर्जी ‘‘संविधान पर हुए हमले’’ के खिलाफ रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे धरने पर बैठीं। वह अभी भी वरिष्ठ मंत्रियों और पार्टी के सदस्यों के साथ अब भी शहर के बीचों बीच ‘मेट्रो चैनल’ में एक अस्थायी मंच पर बनी हुईं हैं। वहीं कई विपक्षी पार्टियां ममता बनर्जी के समर्थन में उतरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।