CM अमरिंदर का बड़ा बयान, बोले-पंजाब में हुआ कांग्रेस का सफाया तो दे दूंगा इस्तीफा

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी के टिकट न मिलने के पीछे सीएम और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी को जिम्मेदार बताने वाले बयान को भी उन्होंने खारिज किया है।  
CM अमरिंदर का बड़ा बयान, बोले-पंजाब में हुआ कांग्रेस का सफाया तो दे दूंगा इस्तीफा
Published on

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बयान दिया है कि अगर राज्य में कांग्रेस का सफाया हो गया तो तो वह इस्तीफा दें देंगे। उन्होंने कहा है कि सभी मंत्रियों और विधायकों को कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर जिम्मेदारी दी गई है। सभी मंत्री और विधायक पंजाब में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार हैं।

कांग्रेस हाईकमांड ने उम्मीदवारों की जीत और हार के लिए मंत्रियों और विधायकों की जिम्मेदारी तय की है। मैं इसके लिए जिम्मेदारी लेता हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस पंजाब में सभी सीटें जीतेगी। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी के टिकट न मिलने के पीछे सीएम और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी को जिम्मेदार बताने वाले बयान को भी उन्होंने खारिज किया है।

कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि उन्हें अमृतसर या बठिंडा सीट से कांग्रेस की टिकट की पेशकश की गई लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। साथ ही सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कौर को टिकट नहीं मिलने में उनकी कोई भूमिका नहीं थी क्योंकि टिकट बंटवारे का काम दिल्ली में कांग्रेस के आला कमान ने किया था और उन्होंने पवन कुमार बंसल को चुना।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतिम यानि सांतवे चरण का मतदान 19 मई को होना है और इसी फेज में पंजाब की सभी सीटों पर भी वोटिंग होगी। सभी 543 सीटों पर नतीजों का ऐलान 23 मई को आएगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com