अगले महीने होगा राजस्थान में चुनावी तारीख का ऐलान, लेकिन कांग्रेस कर रही कुछ और ही तयारी

अगले महीने होगा राजस्थान में चुनावी तारीख का ऐलान, लेकिन कांग्रेस कर रही कुछ और ही तयारी
Published on

देश में इस बार 3 ऐसे राज्य हैं जहां लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ये ऐसे चुनाव है जो गठबंधन इंडिया और भाजपा के नेतृत्व वाली NDA को 2024 के चुनाव से पहले अंतिम परीक्षा होगी। लेकिन इस बार गठबंधन इंडिया भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए कड़ी तैयारियां करते हुए नज़र आ रही है। आपको जानकर हैरानी होगी की अगले महीने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख तय की जायेगी। अब वो तारीख क्या होगी ? ये तो अगले महीने ही पता लगने वाला है, लेकिन उससे पहले आप के मन में ये सवाल तो ज़रूर आ रहे होंगे की राजस्थान में तो वैसे ही कांग्रेस की सरकार है फिर कांग्रेस वहाँ इतनी तैयारियां क्यों कर रही है ? लेकिन आपको बता दें की इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि इस बार सिर्फ पार्टियों के बीच चुनाव नहीं होगा बल्कि दो गुटों के बीच चुनाव होगा। NDA और INDIA ! आइये जानते हैं की राजस्थान चुनाव के लिए गठबंधन इंडिया ने क्या तैयारियां की है ?

कांग्रेस कर रही गहलोत और पायलट को साथ दिखाने की कोशिश

राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की आपसी मतभेद किसी से छुपी नहीं है, कांग्रेस इस बार गहलोत और पायलट को एक साथ एक ही मंच पर साथ दिखाने की पूरी कोशिश कर रही है। ये तयारी भले ही बड़े पैमाने पर हो रही हो लेकिन कांग्रेस नेता सचिन पायलट अशोक गहलोत के खिलाफ प्रदर्शन यात्रा भी निकाल चुके हैं। जिस कारण कांग्रेस पार्टी के आपसी मतभेद के कारण लोगों को उनपर विश्वास करना काफी मुश्किल हो गया की क्या ये आपसी मतभेद ख़त्म होगा ? या फिर सरकार ऐसे ही अपने बीच की लड़ाइयों को सुलझाने में समय व्यर्थ करती रहेगी?

कांग्रेस नेता लगातार कर रहे हैं राजस्थान में दौरा

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग बैठक भी बुलाई गयी। बल्कि कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता यहां का दौरा कर रहे हैं जिसमें प्रियंका गाँधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। 6 सितंबर को राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्र अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी भीलवाड़ा के गुलाबपुरा एक रैली को सम्बोधित किया था। इतना ही नहीं बल्कि 10 सितंबर के दिन प्रियंका गांधी ने भी टोंक के निवाई में एक रैली का हिस्सा बन राजस्थान की जनता को सम्बोधित किया था। वहीँ राहुल गांधी ने 24 सितंबर को जयपुर में हुई एक रैली के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com