Good News: अब एक टिकट से दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन में सफर

दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी बड़ी खुशखबरी, नमो भारत और दिल्ली मेट्रो में अब एक ही क्यूआर टिकट से यात्रा कर सकेंगे।
Good News: अब एक टिकट से दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन में सफर
Published on

NCRTC और DMRC के बीच अगस्त में हुआ था समझौता

दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। नमो भारत और दिल्ली मेट्रो में अब एक ही क्यूआर टिकट से यात्रा की जा सकेगी। सोमवार को इस योजना को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया। इससे बगैर समय गंवाए दोनों तरह के साधनों में यात्रा की जा सकती है। अगस्त में इस संबंध में एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट सिस्टम) और डीएमआरसी के बीच समझौता हुआ था।

NCRTC के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने मोबाइल ऐप पर नमो भारत और दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक कर आधिकारिक तौर पर इस एकीकृत टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत की।

यह कदम दिल्ली एनसीआर में सार्वजनिक परिवहन को प्रोत्साहित करेगा

यह यात्रियों की राह को आसान करेगा और दिल्ली एनसीआर में सार्वजनिक परिवहन को प्रोत्साहित करेगा। यात्री अब आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड टिकट और डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप से नमो भारत के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकते हैं।

यात्रियों को इस एकीकरण का लाभ मिलेगा

नमो भारत ट्रेन अभी साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण के बीच चल रही है। गाजियाबाद में नया बस अड्डा मेट्रो को नमो भारत के साथ कनेक्ट किया गया है। साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच ट्रायल चल रहा है। यहां आनंद विहार और न्यू अशोक नगर पर मेट्रो के साथ नमो भारत को कनेक्ट किया जाएगा। इस व्यवस्था से यात्रा आसान होगी। इससे नमो भारत व दिल्ली मेट्रो, दोनों परिवहन प्रणालियों के स्टेशनों पर लाइनें कम होंगी और समय बचेगा। एनसीआरटीसी ने आईआरसीटीसी के साथ भी इसी प्रकार का एक समझौता किया है। इससे आईआरसीटीसी प्लैटफॉर्म के माध्यम से भारतीय रेलवे के ट्रेन टिकट के साथ-साथ नमो भारत ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं। आनंद विहार पर नमो भारत से रेलवे स्टेशन भी कनेक्ट रहेगा। यात्रियों को यहां इस एकीकरण का लाभ मिलेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com