जूनागढ़: गिरनार लीली परिक्रमा में 48 घंटे में 9 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, मची अफरातफरी

गुजरात के जूनागढ में गिरनार पर्वत के आसपास लीली परिक्रमा के दौरान 9 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जिससे हड़कंप मच गया।
लीली परिक्रमा में शामिल साधु-संत व अन्य लोग
लीली परिक्रमा में शामिल साधु-संत व अन्य लोग Website
Published on

परिक्रमा के दौरान 9 लोगों की हार्ट अटैक से मौत

गुजरात के जूनागढ में गिरनार पर्वत के आसपास लीली परिक्रमा के दौरान 9 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जिससे हड़कंप मच गया है। डॉक्टरों ने यात्रियों से लगातार 36 किलोमीटर की परिक्रमा नहीं करने की अपील की है।

गुजरात के जूनागढ में गिरनार पर्वत के आसपास लीली परिक्रमा का आयोजन होता है। यह परिक्रमा हर साल कार्तिकी एकादशी से शुरू होती है। इस साल भी भव्य तरीके से इसका आयोजन किया गया है, परिक्रमा शुरू होने के 24 घंटे पहले से भक्तों की भारी तादाद और भीड़ हो गई थी, जिसके चलते दरवाजे 24 घंटे पहले ही खोल दिये गए थे। इस परिक्रमा के लिए आए भक्तों में भारी भीड़ और गर्मी की वजह से 9 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सिर्फ 48 घंटों में 9 लोगों की हार्ट अटैक से मौत की खबर से हड़कंप मच गया।

डॉ. ने परिक्रमा रुक-रुक करने को कहा

जूनागढ सिविल अस्पताल के सुप्रिटेन्डेन्ट डॉ. कृतार्थ ब्रह्मभट्ट ने बताया कि ज्यादा भीड़ और दिन में गर्मी की वजह से लोगों को हार्ट अटैक आया। जूनागढ सिविल अस्पताल में 8 लोगों की डेड बॉडी आई थी, जिसमें राजकोट के 3, मुंबई- अहमदाबाद के 1-1 व्यक्ति थे। इसके अलावा गांधीधाम, देवला और अमरासर के 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने लोगों से एक साथ 36 किलोमीटर न चलने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से परिक्रमा रुक-रुक करने को कहा है, अगर किसी को परिक्रमा के दौरान कोई दिक्कत होती है तो तुरंत मेडिकल कैंप में संपर्क करने के लिए कहा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com