कई राज्यों में दूसरे चरण का मतदान समाप्त, कर्नाटक में 107 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट

लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में 11 अप्रैल को हुये चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है।
कई राज्यों में दूसरे चरण का मतदान समाप्त, कर्नाटक में 107 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट
Published on

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों के लिए मतदान गुरुवार सुबह शुरू हो गया। दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 39 में से 38 लोकसभा सीटों के साथ राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की 8, असम, बिहार और ओडिशा की 5-5, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल की 3-3, जम्मू कश्मीर की 2 और मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही ओडिशा के 35 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग जारी है।

LIVE UPDATES :

– कर्नाटक में पद्म पुरस्कार से सम्मानित 107 वर्षीय महिला साल्लुमरदा थिमक्का ने बैंगलोर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र के लिए अपना वोट डाला।

– दोपहर 3 बजे तक का विभिन्न राज्यों का मतदान प्रतिशत

कर्नाटक में 38.4% मतदान हुआ।

असम में 63.9 % मतदान हुआ।

महाराष्ट्र में 46.63% मतदान हुआ।

जम्मू-कश्मीर में मतदान 38.5% रहा, जिसमें श्रीनगर का 5.7% शामिल है।

पश्चिम बंगाल में 65.43% मतदान हुआ।

उत्तर प्रदेश में 50 % मतदान हुआ।

बिहार में 46 % वोट पड़े।

– छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिवार ने राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के लिए अपना वोट डाला।

दोपहर 1 बजे तक का विभिन्न राज्यों का मतदान प्रतिशत

असम में 46 %  मतदान हुआ।

बिहार में 31 % मतदान हुआ।

महाराष्ट्र में 35% मतदान हुआ।

ओडिशा में 33%, मतदान हुआ।

तमिलनाडु में 39% मतदान हुआ।

उत्तर प्रदेश में 38% मतदान हुआ।

छत्तीसगढ़  में 47% मतदान हुआ।

– महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक मतदान 35.4% रहा।

– फतेहपुर सीकरी के मंगोली कला के ग्रामीणों ने गांव में पर्याप्त सिंचाई सुविधाओं की कमी के कारण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया। बूथ संख्या 41 के मतदान अधिकारी ने कहा की "अब तक किसी ने भी मतदान नहीं किया है।"

– कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार ने डोड्डा हलहल्ली, कनकपुरा तालुका में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– पश्चिम बंगाल के छोपरा में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान एक ईवीएम से छेड़छाड़ की गई।

– पश्चिम बंगाल रायगंज से सीपीएम उम्मीदवार मोहम्मद सलीम के वाहन इस्लामपुर में हमला किया गया। इस हमले के पीछे सीपीएम ने टीएमसी का हाथ होने का आरोप लगाया।

– कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया और उनके बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने मैसूरु में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर और उधमपुर संसदीय क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक मतदाता 17.8% रहा।

– तमिलनाडु में सुबह 11 बजे तक 30.62% मतदान हुआ है।

– असम में सुबह 11 बजे तक 26.39% और छत्तीसगढ़ में 26.2% मतदान हुआ।

– लोकसभा चुनाव संपन्न होने वाले हैं, तो हम केवल यह आशा कर सकते हैं कि चुनाव आयोग के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर के लोगों को एक निर्वाचित सरकार प्रदान करे जो उनका अधिकार है : उमर अब्दुल्ला

– फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर एलएस निर्वाचन क्षेत्र के मुंशी बाग इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 8 निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 24.31% रहा।

– ओडिशा में मतदान केंद्र के बाहर कतार में लगे 95 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

– सांसद और बीजेपी नेता भोला सिंह पर किसी भी पोलिंग बूथ पर जाने के लिए पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

– पश्चिम बंगाल के रायगंज से सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर इस्लामपुर में हमला और पत्थरबाजी की गई है।

–  महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख और नांदेड़ से सांसद अशोक चव्हाण ने नांदेड़ संसदीय क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– पश्चिम बंगाल के रायगंज में वोटिंग के दौरान हिंसा हुई है।

– मणिपुर में सुबह 11 बजे तक 32.18% मतदाता मतदान करने पहुंचे।

– पश्चिम बंगाल के रायगंज निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी जनरल सेकी और उम्मीदवार देबाश्री चौधरी ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल में बूथ पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

– मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, मथुरा में मेरे प्रयासों की वजह से विकास हुआ है। एसपी-बीएसपी केवल एक-दूसरे के साथ लड़ने में लगे हुए हैं। यहां एक विशाल मोदी लहर है।

– महाराष्ट्र में सोलापुर के शास्त्री नगर में बूथ संख्या 217 पर EVM में खराबी के कारण मतदान को कुछ देर के लिए रोका गया है।

– सिलचर से सांसद और संसदीय क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार सुष्मिता देव, सिलचर के एक मतदान केंद्र पर अपनी मां और बहन के साथ वोट डालने पहुंची।

– पूर्व प्रधान मंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी ने हसन के पडुवलहिप्पे में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– बिहार के केंद्रीय मंत्री और बक्सर से बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– बिहार में सुबह 10 बजे तक मतदाता मतदान 19.5% रहा है।

– छत्तीसगढ़ के कांकेर में पोलिंग बूथ नंबर 186 पर एक मतदान अधिकारी की चुनाव ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई।

– यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर और फतेहपुर सीकरी से पार्टी के उम्मीदवार ने राधा बल्लभ इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– सीएम कुमारस्वामी ने वोट डालने का बाद कहा की वंशवाद की राजनीति अब एक महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है, देश की समस्याएं मुख्य मुद्दा हैं। वंशवाद की राजनीति और क्षेत्रीय राजनीति के कारण, यह देश कई राज्यों में विकसित हुआ है। हम बीजेपी से परेशान नहीं हैं।

– देश के 12 राज्यों में मतदान जारी है कई जगहों पर मतदातों में कमी आई है।

अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) प्रमुख टीटीवी दिनाकरन ने चेन्नई दक्षिण संसदीय क्षेत्र के बसंत नगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

बिहार में 90 वर्षीय उर्मिला और उषा नाम की महिलाओं ने भागलपुर के पोलिंग बूथ नंबर 39 पर अपना वोट डाला।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मतदान केंद्र पर एक नवविवाहित जोड़ा वोट डालने पंहुचा।

चेन्नई के द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने तेन्नमपेट में एसआईईटी कॉलेज के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– सुबह 9 बजे तक का विभिन्न राज्यों का मतदान प्रतिशत

असम में 5 सीटों पर 9.51%  मतदान हुआ

जम्मू-कश्मीर में 2 सीटों पर 0.99% मतदान हुआ

कर्नाटक में 14 सीटों पर 1.14% मतदान हुआ

महाराष्ट्र में 10 सीटों पर 0.85% मतदान हुआ

मणिपुर में 1 सीट पर 1.78% मतदान हुआ

ओडिशा में 5 सीटों 2.15%, मतदान हुआ

तमिलनाडु में 38 सीटों पर 0.81% मतदान हुआ

त्रिपुरा में 1 सीट पर 0.00%, मतदान हुआ

उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर 3.99% मतदान हुआ

पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर 0.55% मतदान हुआ

छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर 7.75% मतदान हुआ

पुदुचेरी में 1.62%, मतदान हुआ

– द्रमुक के महासचिव के. अंबाझगन ने चेन्नई दक्षिण संसदीय क्षेत्र में मायलापुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी, उनकी पत्नी अनीता कुमारस्वामी और उनके बेटे और मांड्या, निखिल से जद (एस) के उम्मीदवार, ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इंफाल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– बिहार के 5 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 8 बजे तक 12.27% मतदाता मतदान करने पहुंचे।

– बेंगलुरु से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता दत्तात्रेय होसाबले ने मतदान केंद्र नंबर 45 पर शेषाद्रिपुरम में अपना वोट डाला।

– कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेस्वर और उनकी पत्नी कणिका परमेश्वरी ने कोरटागेरे, तुमकुर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– तमिलनाडु के थूथुकुडी से डीएमके लोकसभा के उम्मीदवार कनिमोझी ने चेन्नई के अलवरपेट में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद कनिमोझी ने कहा, विपक्ष के लोगों को परेशान किया गया है, विपक्षी उम्मीदवारों पर लक्षित छापेमारी की गई। बीजेपी ने पूरी तरह से एआईएडीएमके का दामन थाम लिया है।

– EVM की खराबी के कारण बोलनगीर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ 261 और 263 पर मतदान प्रक्रिया रुकी हुई थी। मतदान अब फिर से शुरू हो गया है।

– मथुरा के गोवर्धन ब्लॉक के गंथोली गांव में बूथ संख्या 46 की ईवीएम में खराबी हुई है जिसके कारण वह भी चुनाव मतदान शुरू होना बाकी है। हालांकि वोट डालने के लिए लोगों की कतार लगी हुई है।

– बिहार के कटिहार के त्रिवेणी नायक स्कूल में पोलिंग बूथ के बाहर कांग्रेस का झंडा लगा हुआ है।

– कर्नाटक के पीडब्लूडी मंत्री एचडी रेवन्ना ने लोकसभा चुनाव 2017 के लिए अपना वोट डालने से पहले हसन के पडुवलहिप्पे गांव में एक मंदिर में प्रार्थना की।

– बेंगलुरु सेंट्रल से निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश राज ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– बिहार के 5 निर्वाचन क्षेत्रों सुबह 8 बजे तक 5.73% मतदाता मतदान केंद्र में पहुंचे।

– राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने इंफाल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु दक्षिण संसदीय क्षेत्र के जयनगर में पोलिंग बूथ 54 पर अपना वोट डाला।

– पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने कतार में लग कर अपना वोट डाला।

– सीएम के. पलानीसामी ने सेलम के एडप्पडी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– राहुल गांधी ने की न्याय के लिए वोट डालने की अपील।

– मक्कल नीधि माईम प्रमुख कमल हासन और उनकी बेटी श्रुति हासन ने कतार में लग कर अपना वोट डाला।

– देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बेंगलुरु दक्षिण संसदीय क्षेत्र के जयनगर में मतदान केंद्र 54 पर वोट डालने पहुंची।

– अमरोहा से बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर ने फर्जी मतदान का आरोप लगते हुए कहा की बुर्का पहने महिलाओं की पहचान के लिए जांच नहीं की जा रही है। मैंने सुना, बुर्का पहने एक आदमी भी पकड़ा गया था।

– पूर्व वित् मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम, बेटे कार्ति चिदंबरम और बहु श्रीनिधि रंगराजन ने कराइकुड़ी, शिवगंगा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– असम के सिलचर में एक मतदान केंद्र पर वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीन खराब हो गई। हालांकि कुछ देर बाद मतदान अधिकारी इसे ठीक करने पहुंच गए।

प्रधानमंत्री ने की युवाओं से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज सुबह दूसरे चरण का मतदान शुरू होने के साथ ही युवाओं से मतदान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, ''लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो गया। मैं आश्वस्त हूं कि आज जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां मतदाता मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करेंगे।'' मोदी चुनाव के दिन आमतौर पर ट्विटर पर लोगों से मतदान केन्द्रों पर आने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा, ''मैं उम्मीद करता हूं कि अधिक से अधिक युवा मतदान केन्द्रों पर आएंगे और मतदान करेंगे।''

– कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना वोट डाला।

– दिग्गज कलाकार और राजनीतिज्ञ रजनीकांत ने चेन्नई सेंट्रल संसदीय क्षेत्र के स्टेला मैरिस कॉलेज के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा के कराइकुडी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– कर्नाटक के बेंगलुरू दक्षिण (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) के गिरिनगर क्षेत्र में 73,74,75,78,79 और 80 मतदान केंद्रों पर लोग दूसरे चरण में वोट डालने के लिए पहुंचे। इस दौरान मतदाताओं में खूब उत्साह दिखा।

असम के नगांव संसदीय क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 37 और 38 के बाहर मतदाता को लुभाने के लिए बहुत तैयारियां की गयी है। मतदाता को लुभाने के लिए मतदान केंद्र को रंगबरंगे गुबारों से सजाया गया है।

– गुजरात के वडोदरा में पोस्टल बैलेट के जरिए सुरक्षाकर्मियों ने अपना वोट डाला।

आयोग ने मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं। जम्मू कश्मीर में केन्द्रीय सुरक्षा बल की 80 कंपनियां तैनात की गयी हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर कुछ इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों को देखते हुये सुरक्षा बलों की 194 कंपनियां तैनात की गयी हैं। लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में 11 अप्रैल को हुये चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है। मतगणना 23 मई को होगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com