मसूद अजहर को ‘ग्लोबल टेररिस्ट’ घोषित होने पर कई दिग्गज नेताओं ने किया स्वागत

भारत ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित करने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे आतंकवाद
मसूद अजहर को ‘ग्लोबल टेररिस्ट’ घोषित होने पर कई दिग्गज नेताओं ने किया स्वागत
Published on

भारत ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को 'वैश्विक आतंकवादी' घोषित करने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे आतंकवाद के खात्मे के लिए देश द्वारा किए जा रहे प्रयासों में 'बड़ी सफलता' बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में एक चुनावी रैली में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ''जैश-ए-मोहम्मद'' के सरगना मसूद अजहर को बुधवार को आतंकवादी घोषित किए जाने पर संतोष जताते हुए इसे आतंकवाद के खिलाफ भारत के लंबे संघर्ष की बड़ी सफलता बताया।

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कहा कि यह गर्व का दिन है और इस बात का प्रतीक है कि आज भारत की आवाज दुनिया भर में सुनी जाती है।
विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना अजहर को प्रतिबंधित सूची में डाले जाने का निर्णय आतंकवाद और इसके समर्थकों के खिलाफ लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के संकल्प को प्रदर्शित करता है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने आतंकी संगठन ''जैश ए मोहम्मद'' के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने वाले संयुक्त राष्ट्र के कदम का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया।

हालांकि कांग्रेस ने पुलवामा आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख की भूमिका का जिक्र संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में नहीं होने पर निराशा जाहिर की।
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राजनीतिक पार्टियों ने संयुक्त राष्ट्र के इस कदम का स्वागत किया।

शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के कूटनीतिक प्रयासों की वजह से संयुक्त राष्ट्र का यह फैसला आया है क्योंकि मोदी ने मजबूत और निर्णायक नेतृत्व दिखाया।

शाह ने ट्वीट करते हुये कहा,''इसलिए ही भारत को सशक्त एवं निश्चयकारी नेता की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और उनके कूटनीतिक प्रयासों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूं, जिससे संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर को एक वैश्विक आतंकवादी घोषित किया। यह प्रधानमंत्री मोदी की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस को लेकर प्रतिबद्धता को व्यक्त करता है।''

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने इस कदम का स्वागत किया लेकिन उनका कहना है कि विपक्षी पार्टी इस बात से निराश है कि संयुक्त राष्ट्र की सूची में पुलवामा आतंकवादी हमले और जम्मू-कश्मीर का हवाला नहीं है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, '' क्या यह सही है कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करना केवल इसलिए संभव हो पाया क्योंकि पुलवामा और कश्मीर में आतंकवाद का हवाला रिपोर्ट से हटा लिया गया?'' भाजपा नेताओं ने कहा कि यह घटनाक्रम दिखाता है कि देश सुरक्षित हाथों में है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा, '' सच साबित हुआ। मसूद अजहर अब वैश्विक आतंकवादी है। भारत सुरक्षित हाथों में है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की सफलता को दिखाता है।''

भारत के लिए इसे 'ऐतिहासिक सफलता' बताते हुए भाजपा ने लोकसभा चुनाव में अपने एक नारे 'मोदी है तो मुमकिन है' को उद्धृत किया।
अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने को एक बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है।

भाजपा लोकसभा चुनाव प्रचार में राष्ट्रवाद को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाए हुए है और अब पार्टी इस नए घटनाक्रम को चुनाव प्रचार में रेखांकित करने को तैयार है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह महत्वपूर्ण परिणाम हासिल करने के पीछे भारतीय राजनयिकों की कठिन मेहनत का उल्लेख करते हुए उन्हें बधाई दी।

उन्होंने कहा, '' हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वह तत्काल अजहर को गिरफ्तार करे, उसकी संपत्ति जब्त करे और उससे जुड़े सभी संगठन बंद करे।''

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के लिए एक बड़ी राजनयिक जीत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का पूरी तरह पर्दाफाश हो चुका है।

जम्मू-कश्मीर की भाजपा इकाई ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा, '' जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए यह श्रद्धांजलि है। यह कदम जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का सफाया करेगा।

संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ''जैश-ए-मोहम्मद'' के सरगना मसूद अजहर को बुधवार को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया। भारत के लिए यह एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com