लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

माया, अखिलेश एवं अजित ने की गठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील

समाजवादी पार्टी (सपा) बहुजन समाज पार्टी(बसपा) और राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने गठबंधन के प्रत्याशी अक्षय यादव को विजयी बनाने की अपील की। गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन

समाजवादी पार्टी (सपा) बहुजन समाज पार्टी(बसपा) और राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने गठबंधन के प्रत्याशी अक्षय यादव को विजयी बनाने की अपील की।

गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने यहां जनसभा को सम्बोधित किया।

तीनों नेताओं के निशाने पर कांग्रेस, भाजपा के साथ प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फिरोजाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव रहे। इन नेताओं ने किसी के बहकावे में ना आकर गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की लोगों से अपील की।

मक्खनपुर के बिल्टीगढ़ चौराहे पर आयोजित जनसभा में बसपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने सम्बोधन की शुरुआत प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का नाम लिये बगैर उन पर कटाक्ष करते हुये कहा कि वह विरोधी पार्टियों के हाथों में खेल रहे हैं। वह यहां से चुनाव लड़ रहे हैं और चुनाव प्रचार के लिये रिक्शे में बैठकर अपनी गरीबी और फकीरी का नाटक कर रहे हैं, लेकिन फिर भी गठबंधन के प्रत्याशी ऐतिहासिक वोटों के अंतर से जीतेंगे।

लाख हथकंडे अपना ले भाजपा, जीतेंगे आजम खां ही : मायावती

मायावती ने कांग्रेस पर हमला करते हुये कहा कि देश की आजादी के बाद उसने केन्द, और अधिकांश राज्यों में लम्बे समय तक राज किया। कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण जनता ने उन्हें केंद्र और प्रदेश की सत्ताओं से बाहर का रास्ता दिखाया। ठीक उसी प्रकार केन्द, की भाजपा सरकार आरएसएसवादी, पूंजीवादी, संकीर्णवादी, सांप्रदायिकवादी और जातिवादी गलत नीतियों के कारण सत्ता से हटेगी।

मायावती ने कहा कि इस बार किसी भी कीमत पर केंद्र में नमो नमो की नहीं जय भीम की सरकार आयेगी। भाजपा की इस बार चुनाव में कोई नाटकबाजी और जुमलेबाजी काम नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता से जो वायदे किये थे वह अधिकांश कांग्रेस की तरह खोखले साबित हुये हैं। भाजपा सरकार ने धन्नासेठों को और धनवान बनाने काम किया है। देश का किसान, व्यापारी, मजदूर परेशान है। पूरे देश में नोटबंदी व जीएसटी को जल्दबाजी में लागू करके भाजपा सरकार ने गरीबी और बेरोजगारी बढ़ दी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में देश की सीमा भी सुरक्षित नहीं है यही कारण है कि देश में आतंकी हमले हो रहे हैं। सम्बोधन के दौरान मायावती ने मंच से जनसभा में बीच-बीच में नारेबाजी व हल्ला ना करने की हिदायत देते हुये सपा कार्यकताओं को बसपा कार्यकर्ताओं से बहुत कुछ सीखने की नसीहत दे डाली। इसके बाद उन्होंने उपस्थित जनसमूह से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी अक्षय यादव को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की।

उन्होंने ने कांग्रेस के 6 हजार रूपये प्रतिमाह देने के वायदे पर भी तंज कसते हुये कहा कि भाजपा की तरह कांग्रेस भी गरीबों को लुभाने का काम कर रही है इससे गरीबी खत्म नहीं होगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बनी तो हम छह हजार नहीं अति गरीब परिवारों को सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में स्थायी रोजगार देंगे।

इसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को धोखा दिया है, नोटबंदी के कारण मजदूर व किसानों को तकलीफ हुई है। भाजपा सरकार ने कहा था कि नोटबंदी से कालाधन आयेगा और भ्रष्टाचार समाप्त होगा लेकिन ना तो कालाधन आया और ना ही भ्रष्टाचार समाप्त हुआ। भाजपा सरकार ने बडे-बडे लोगों को लाभ देने का काम किया है। छोटे दुकानदार परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि नरेन्द, मोदी गरीबों के प्रधानमंत्री नहीं एक प्रतिशत आबादी वालों के प्रधानमंत्री निकले। वह पिछले चुनाव में चाय वाला बनकर आये थे और अब चौकीदार बनकर आ गये। इस बार के चुनाव में चौकीदार से चौकी छीनने और उन्हें बदलने का मौका मिला है।

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुये कहा कि जनता एक तरफ चौकीदार तो दूसरी तरफ बाबा मुख्यमंत्री ठोकीदार से परेशान है। उन्होंने सदन में कहा कि ठोंको, उन्होंने ठोंको नीति चलायी जिससे कभी जनता ने पुलिस तो कभी पुलिस ने जनता को ठोंका। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वोटों के लिये हमें जाति, धर्म में बांट दिया।

सपा अध्यक्ष ने प्रसपा अध्यक्ष अपने चाचा शिवपाल यादव का नाम लिये बगैर निशान साधते हुये कहा कि उन्होंने हमें अपमानित करने का काम किया है, हमें पार्टी से निकाल दिया है, लेकिन वह झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें व हमारी पार्टी के लोगों को उन्हीं ने नेताजी से मिलकर पार्टी से निकलवाया। उन्होंने कहा कि वह रात के अंधेरे में बाबा मुख्यमंत्री से मिलते हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि हमने उन्हें पार्टी से नहीं निकाला है। उन्होंने कहा कि देश में गठबंधन ही खुशहाली दे सकता है। उन्होंने जनता से गठबंधन के प्रत्याशी अक्षय यादव को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील।

जनसभा के अंत में राष्ट्रीय लोकदल के चौधरी अजीत सिंह ने कहा कि यूपी में हम भाजपा को हरायेंगे जिससे नरेन्द्र मोदी वापस गुजरात जायेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन जनता के नहीं बल्कि नरेन्द्र मोदी के आये हैं। अच्छे कपड़ पहनने वाले मोदी खुद को फकीर बताते हैं। उन्होंने भी गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील की। जनसभा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और आकाश आनन्द मौजूद थे। इससे पूर्व प्रत्याशी अक्षय यादव ने सुहाग नगरी के प्रतीक कांच से निर्मित पार्टी के प्रतीक चिन्ह साईकिल, हाथी व हैडपम्प तीनों नेताओं को भेंट किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 16 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।