महिला आरक्षण बिल पास होने पर पीएम मोदी ने कहा – “जब पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार होती है तो देश बड़े पड़ाव को भी कर लेता है पार”

महिला आरक्षण बिल पास होने पर पीएम मोदी ने कहा – “जब पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार होती है तो देश बड़े पड़ाव को भी कर लेता है पार”
Published on

आज देश के सभी गाड़ियां एक ही राह पर चल पड़ी है। भले ही उनके बीच बड़ी टकरारे हो, लेकिन फिर भी आज देश की सभी विपक्षी और सत्ता पक्ष की सरकार एक कानून को लेकर एक छोटा दिखाते हुए नजर आ रही है। बता दे की संसद और विधानसभा में 27 सालों से सूखा पड़ा एक रेगिस्तान हरा भरा हो चुका है जी हां दोनों ही सदनों में महिला आरक्षण बिल को पास कर दिया जा चुका है। इस ऐतिहासिक विधेयक को संसद में पारित करने में सबसे बड़ा हाथभाजपा कार्यालयका था। साथ ही यह नए संसद भवन में पारित होने वाला पहला कानून बन चुका है। आज शुक्रवार के दिन दिल्ली में मौजूद भाजपा कार्यालय में इस नए कानून के पारित होने पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। जहां उन्होंने महिलाओं के पैर छूकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान महिलाओं ने भी मोदी है तो मुमकिन है कि नारे लगाए।

क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने?

भाजपा कार्यालय में रखे गए कार्यक्रम में सभी भाजपा की महिला सांसद मौजूद थे जिन्होंने प्रधानमंत्री को फूलों का हार पहनकर स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए कहा कि आज मैं उन सभी माता और बहनों को नमन करता हूं जिन्होंने कल परसों और आज एक नया इतिहास बनते हुए देखा। उन्होंने आगे कहा कि यह सौभाग्य कोटि-कोटि जनों ने हमें दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों सदनों में इस विधेयक का पास होना इस बात का साक्ष्य है कि जब पूर्ण बहुमत की सरकार होती है तब किसी भी फैसला और किसी भी बड़े फैसले और किसी भी बड़े पड़ाव को पास कर लिया जाता है । उन्होंने कहा कि आने वाली हर पीढ़ियां इस दिन और इस मुद्दे को याद रखेगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com