वाराणसी से पीएम मोदी ने दाखिल किया अपना नामांकन, NDA के बड़े नेता रहे मौजूद - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

वाराणसी से पीएम मोदी ने दाखिल किया अपना नामांकन, NDA के बड़े नेता रहे मौजूद

दुनिया पूछेगी नहीं, अरे तुम तो प्रधानमंत्री हो तुम जीत के आए हो उसमें क्या है, वह बेमतलब है और मुझे भी दिलचपी नहीं है। मुझे दिलचपी है लोकतंत्र जीतना चाहिए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से सुबह 11 से 12 बजे के बीच अपना नामांकन पत्र भरेंगे। मोदी पहले शहर कोतवाल बाबा कालभैरव और काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन करेंगे। पार्टी प्रवक्ता अशोक पांडेय के अनुसार मोदी मलदहिया चौराहे पर पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहां से वह तेलियाबाग, नदेसर, मिंट हाउस होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे जहां वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

UPDATES : 

– पीएम मोदी ने अपना नामांकन भरा, नामांकन से पहले पीएम मोदी ने शपत भी ली।

– NDA के सभी बड़े नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल के पैर छू कर पीएम ने आशीर्वाद लिया।

arrived

– पीएम मोदी के नामांकन के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, UP के सीएम योगी, राजनाथ सिंह, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सही NDA के बड़े नेता मौजूद है।

warawara

– लोगों में पीएम मोदी को देखने और तस्वीर लेने की होड़ मची हुई है।

– PM मोदी ने नामांकन से पहले वाराणसी के काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की, इस दौरान वहां के लोगों ने उनका स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों और मोदी-मोदी के नारे के साथ किया।

– पीएम मोदी वाराणसी के काल भैरव मंदिर में पूजा के लिए निकल चुके है, इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद है।

– पीएम मोदी ने कहा, मुझे हर पोलिंग बूथ जीतना है। जैसे श्रीकृष्ण ने जैसे गोवर्धन उठाया था, आपके प्रयत्न से हमें 21वीं सदी में भारत माँ को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

– दुनिया को दिखा देना है कि मतदान के सारे रिकॉर्ड हम तोड़ देंगे। कल सोशल मीडिया पर लोगों ने मुझे बहुत डांटा कि रोड शो बंद कर दीजिए, अपनी सुरक्षा का ध्यान रखिए। लेकिन मोदी का कोई ध्यान रखता है तो इस देश की करोड़ों माताएं। वे शक्ति बनकर मेरी सुरक्षाकवच बनती हैं।

– मेरी एक इच्छा है जो मैं गुजरात में भी पूरा नहीं कर पाया। क्या बनारस वाले मेरी वो इच्छा पूरी कर सकते हैं क्या? मैं चाहता हूं कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान 5% ज्यादा होना चाहिए हमें तय करना चाहिए कि अगर हमारे पोलिंग बूथ में 100 वोट पड़ते हैं तो 105 माताओं-बहनों के पड़ें। दूसरा जो इस बार पहली बार वोट दे रहा है, उनकी लिस्ट बनाइए, उन सबको बुलाइए।

modi invara

– एक काम अभी बाकी है वो है पोलिंग बूथ जीतना और एक भी पोलिंग बूथ भाजपा का झंडा झुकने नहीं देना। इस चुनाव में हमें कुछ रिकॉर्ड भी तोड़ने हैं। मैं चाहता हूं कि लोकतंत्र जीतना चाहिए। रिकॉर्ड ये तोड़ना है कि अब तक बनारस में, उत्तर प्रदेश में जितना पोलिंग हुआ है, उससे कहीं ज्यादा वोटिंग हो।

– लेकिन आपका उम्मीदवार इतना भाग्यवान है कि वो कहीं भी रहे यहां का कार्यकर्ता अपने भीतर खुद को उम्मीदवार मानता है। इस चुनाव के दो पहलू हैं- एक है काशी लोकसभा जीतना। मेरे हिसाब से ये काम कल पूरा हो गया है।

– एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण होता है बीजेपी के कार्यकर्ता के नाते बनारस वालों की कठिनाई बहुत है। क्योंकि और जगह तो सबका उम्मीदवार साथ चलकर प्रचार करता है लेकिन आप इतने काम नसीब हैं कि आपका उम्मीदवार तो पर्चा भरकर ही यहां से चला जाएगा।

– पीएम मोदी ने कहा की मेरे भीतर के कार्यकर्ता को मैंने कभी मरने नहीं दिया। प्रधानमंत्री के रूप में मैं जो जिम्मेदारी निभा रहा हूं उसमें भी और एक सांसद के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति उतना ही सजग हूं।

–  पीएम ने कहा कि जब कोई गलत बात कहे तो उसे आप मोदी के खाते में जमा कर दो, मैं गंदी से गंदी चीजों से, कूड़े-कचरे से भी खाद बना देता हूं और उससे ही कमल खिलाता हूं।

– सरकार बनाना जनता का काम है और सरकार चलाना हमारी जिम्मेदारी है और ये जिम्मेदारी मैंने पूरी ईमानदारी से निभाई है। आपको मैं कार्यकर्ता के तौर पर हिसाब देता हूं। कार्यकर्ता के नाते पार्टी ने 5 साल में मुझसे जितना समय मांगा, जहां मांगा मैंने एक बार भी मना नहीं किया।

– आज पार्टी हमारी बढ़ी है उसका कारण टीवी या अखबार नहीं है। हम बड़े परिवार से नहीं आये हैं, हम छोटे-छोटे कार्यकर्ता हैं। जैसे रामजी के पास पूरी वानर सेना थी, जैसे कृष्ण जी के पास ग्वाले थे, वैसे ही भारत माँ के हम सिपाही हैं।

– प्रधानमंत्री ने कहा कि हम एक ग्वाले की तरह हैं, जो भारत माता की सेवा कर रहे हैं। पीएम बोले कि ये चुनाव सिर्फ मोदी नहीं लड़ रहा है, बल्कि ग्वाले लड़ रहे हैं : मोदी

– हम सब कार्यकर्ता निमित्त मात्र हैं और जनता चुनाव लड़ रही है। जनता 5 साल के अनुभव के आधार पर अनेक आशा, आकांक्षा लेकर हमसे जुड़ गई है। जनता ने पूरे देश के राजनीतिक चरित्र को बदल दिया है।

– किस पार्टी से कौन उमीदवार है, कृपा करके यह चर्चा मत करें, हर उमीदवार सम्मानीय है, वह भी लोकतंत्र को मज़बूत बनाने के लिए मैदान में आया है, वह हमारा दुश्मन नहीं है : प्रधानमंत्री मोदी

– जनता ने सरकार चुनने का मन बना लिया है। इतिहास का ये पहला मौका है कि इस तरह का चुनाव हो रहा है। जनता हमें जैसा प्यार दे रही है उसका हर पल आभार जताना होगा। कार्यकर्ता का परिश्रम और लोगों का प्रेम, ऐसा कल का अद्भुत अनुभव था : पीएम

roadshow

– हमारे देश में इतने चुनाव हुए, लेकिन ये चुनाव होने के बाद पॉलिटिकल पंडितों को माथापच्ची करनी पड़ेगी। क्योंकि आजादी के बाद पहली बार प्रो इंकम्बैंसी लहर दिखाई दे रही है

–  देश भर के कार्यकर्ताओं की मेहनत है कि आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक काशी घाट से पोरबंदर तक उत्साह का माहौल है। देश में लोग खुद कह रहे हैं- फिर एक बार मोदी सरकार : PM

– मैं भी एक बूथ कार्यकर्ता था। मुझे भी दीवारों पर पोस्टर लगाने का सौभाग्य मिला है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत लोगों के धन्यवाद से की। उन्होंने कहा, सबसे पहले आप सबको बहुत बहुत बधाई। कल जो दृश्य मैं देख रहा था उसमें मुझे आपके परिश्रम और पसीने की महक आ रही थी। डगर-डगर में अनुभव करता था कि काशी के कार्यकर्ताओं ने इतनी गर्मी में घर-घर जाकर सबसे आशीर्वाद मांगे।

  मोदी सबसे ज़्यादा वोट से जीत या न जीत, ये रिकॉर्ड का मुद्दा है ही नहीं। दुनिया पूछेगी नहीं, अरे तुम तो प्रधानमंत्री हो तुम जीत के आए हो उसमें क्या है, वह बेमतलब है और मुझे भी दिलचपी नहीं है। मुझे दिलचपी है लोकतंत्र जीतना चाहिए।

पीएम मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से सांसद चुने गये थे। वह पुन: यहां से बीजेपी प्रत्याशी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नामांकन सभा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय, प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल संबोधित करेंगे। मोदी के नामांकन में कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेतागण भी शामिल होंगे। नामांकन के दौरान बीजेपी के सहयोगी दल के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − fourteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।