राहुल ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा - दुर्भाग्यपूर्ण है कि लौहपुरूष की मूर्ति पर ‘Made In China’ लिखा होगा - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

राहुल ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा – दुर्भाग्यपूर्ण है कि लौहपुरूष की मूर्ति पर ‘Made in China’ लिखा होगा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए आज कहा कि गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा चीन की

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए आज कहा कि गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा चीन की सहायता से बनवाई जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘‘देश का चौकीदार होने का दावा करने वाले मोदी, अनिल अंबानी और विजय माल्या जैसे उद्योगपतियों के चौकीदार बन गये हैं।’’

राहुल ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों के साथ धोखा किया है। देश का चौकीदार बनने की बात करते हुए मोदी प्रधानमंत्री बन गये, लेकिन अनिल अंबानी और विजय माल्या जैसे उद्योगपतियों का चौकीदार बनते हुए उन्होने (मोदी) राफेल घोटाले के जरिये देश के 30,000 करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाल दिये।’’ मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन राहुल आज सतना के बीटी मैदान में एक आमसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

बिहार : कांग्रेस का पोस्टर चर्चा का विषय, राहुल को ब्राह्मण बताया गया

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम सरदार पटेल की मूर्ति गुजरात में स्थापित करेंगे, लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि लौहपुरूष की मूर्ति पर ‘मेड इन चाइना’ लिखा होगा, क्योंकि इसका निर्माण चीन कर रहा है। उन्होने कहा कि यह राष्ट्रभक्त, स्वंतत्रता संग्राम सेनानी और देश का निर्माण करने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल का अपमान है।

प्रधानमंत्री मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा कि देश में दो मशीनें काम कर रही हैं। पहली ‘‘मोदी मशीन जो झूठ की मशीन है’’ और दूसरी ‘‘शिवराज की घोषणा मशीन’’ जो केवल घोषणाएं करती है। इसके कारण दोनों ने देश की जनता का विश्वास खो दिया है।

सतना में आम सभा के बाद राहुल रीवा के लिये रवाना हो गये। वहां आज उनका रोड शो आयोजित किया गया है। इससे पहले आज सुबह राहुल ने सतना जिले में भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में प्रसिद्ध कामता प्रसाद मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे का आगाज किया।

चित्रकूट में आमसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यदि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस केन्द्र में सत्ता में आई तो उनकी पार्टी माल और सेवा कर (जीएसटी) कम करने के लिए इसमें बदलाव करेगी।

उन्होने भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘‘आज का जीएसटी तो ‘गब्बर सिंह टैक्स’ है। नोटबंदी एवं इस गब्बर सिंह टैक्स को लागू करके (वर्तमान भाजपा नीत केन्द्र सरकार ने) छोटे दुकानदारों, छोटे उद्योगों एवं रोजगार को खत्म कर दिया है। जैसे ही हमारी सरकार आयेगी, हम इस ‘गब्बर सिंह टैक्स’ को असली टैक्स में बदल देंगे।’’ राहुल ने कहा, ‘‘(देश में) एक टैक्स लागू होगा। कम से कम टैक्स लागू होगा।’’

उन्होंने कहा कि हम पूरी शक्ति रोजगार देने में लगा देंगे। मालूम हो कि जीएसटी पिछले साल से ही देश में लागू हुआ है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अनिल अंबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फ्रांस गए। बिना किसी से पूछे राफेल का पुराना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया और नया कॉन्ट्रैक्ट कर दिया। सरकारी क्षेत्र की कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से कॉन्ट्रैक्ट छीना और 30,000 करोड़ रूपये अपने दोस्त अनिल अंबानी की जेब में डाल दिये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रक्षा मंत्री कहती हैं कि हम राफेल की कीमत नहीं बता सकते हैं। लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझसे कहा था कि कीमत गोपनीय रखने का कोई समझौता नहीं हुआ है।’’ राहुल ने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने 526 करोड़ रूपये का लड़ाकू राफेल विमान 1600 करोड़ रूपये में खरीदने का सौदा किया है।”

उन्होंने कहा कि मोदी ने एचएएल से कॉन्ट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रूपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया है, जिन्होंने 10 दिन पहले ही यह कंपनी खोली थी और जिन्हें विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं है। अनिल अंबानी पर पहले से ही 45,000 करोड़ रूपये का कर्जा है।
राहुल ने कहा, ‘‘यह पैसा देश के लोगों का है। आपका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चौकीदार ने गरीबों, युवाओं, किसानों एवं अन्य लोगों की जेब से पैसा निकालकर अंबानी को दिया है।’’ राहुल ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान के चौकीदार ने चोरी कर ली।’’ मोदी की सभाओं में कम लोगों के आने का दावा करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘इसीलिए ट्रेनें खाली हैं, बस खाली है, उनके (मोदी) भाषण में कुर्सी खाली पड़ी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज किसान नरेंद्र मोदी से नाराज हैं। सभी उनको झूठा कह रहे हैं। सभी कह रहे नरेंद्र मोदी ने चोरी की है, अनिल अंबानी को पैसा दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी मुझसे आंख भी नहीं मिलाते हैं। साथ ही हिंदुस्तान के युवाओं से भी मोदी आंख नहीं मिला पाते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी से चार सवाल पूछे थे कि आपने एसएएल से कॉन्ट्रैक्ट छीन कर अनिल अंबानी को क्यों दे दिया। आपने हिंदुस्तान के साथ धोखा क्यों किया। मगर मेरे सवालों का मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने पर किसानों का कर्जा 10 दिन के अंदर माफ करने के अपने वादे को भी दोहराया ।
उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र से 48 वर्षीय सांसद राहुल आज सुबह हेलीकॉप्टर से इलाहाबाद से सतना जिले के चित्रकूट पहुंचे और सीधे यहां पवित्र कामदगिरि पर्वत स्थित कामतानाथ मंदिर के दर्शन करने गये। वह मंदिर में करीब आधा घंटे तक रूके और पूजा-अर्चना की।
इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी मौजूद थे।

इस पखवाड़े में यह राहुल का मध्यप्रदेश का दूसरा चुनावी दौरा है। इससे पहले उन्होंने 17 सितंबर को भोपाल में हिन्दू पुजारियों के मंत्रोच्चारण के बाद अपना करीब 14 किलोमीटर का रोड शो कर रैली को संबोधित किया था। मध्यप्रदेश में कांग्रेस वर्ष 2003 से सत्ता से बाहर है। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं और कांग्रेस सत्ता में वापस लौटने के प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + thirteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।