Ram Mandir: PM मोदी ने जारी किए अयोध्या राम मंदिर पर बने डाक टिकट

Ram Mandir: PM मोदी ने जारी किए अयोध्या राम मंदिर पर बने डाक टिकट
Published on

Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जनवरी यानी आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक भी जारी की। दरअसल, इस डाक टिकट पर अलग-अलग डिजाइन भी बने हैं। इसे देखने के बाद हर कोई और भी राममय हो गए।

इस डिजाइन में राम मंदिर के साथ कई मूर्तियां भी शामिल

दरअसल, इस डाक टिकट डिजाइन में राम मंदिर (Ram Mandir) के साथ चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी', सूर्य, सरयू नदी के अलावा मंदिर और ऐसी ही कई मूर्तियां भी शामिल हैं। पीएम मोदी द्वारा जारी  इस डाक टिकट में कुल 6 टिकटें हैं जिनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान जी के साथ जटायु, केवटराज और मां शबरी की तस्वीर शामिल हैं।

बहुत खास हैं ये डाक टिकट

इस डाक टिकट को बहुत ही खास बनाया गया है। डाक टिकट में सूर्य की किरणों और चौपाई की सोने की पत्ती लघु शीट को एक राजसी प्रतीक बनाती है। इसके साथ ही पांच भौतिक तत्व जैसे आकाश, अग्नि,  वायु, पृथ्वी और जल, जिन्हें पंचतत्व के रूप में जाना जाता है।

20 से अधिक देशों के डाक टिकट भी शामिल

वहीं, प्रभु श्रीराम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक भी जारी जारी की गई है जो विभिन्न समाजों पर भगवान राम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपील को प्रदर्शित करती है। इस डाक टिकट 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट शामिल हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com