Srilanka : श्रीलंका में पूर्वी तट पर इजराइली पर्यटकों पर हमले की कथित साजिश रचने के आरोप में पकड़े गए तीन संदिग्धों की हिरासत अवधि शुक्रवार को आतंकवाद निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत बढ़ा दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
श्रीलंका(Srilanka ) में पूर्वी तट पर इजराइली पर्यटकों पर हमले की कथित साजिश रचने के आरोप में पकड़े गए तीन संदिग्धों की हिरासत अवधि शुक्रवार को आतंकवाद निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत बढ़ा दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।तीनों को भारतीय खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना के आधार पर पूर्वी तट के पर्यटन केंद्र ‘अरुगम बे’ में इजराइली पर्यटकों पर हमले की साजिश रचने के संदेह में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था।पुलिस ने बताया कि अब खतरा कम हो गया है। उसने कहा कि लेकिन पर्यटक क्षेत्रों में की गयी विशेष सुरक्षा व्यवस्था जारी रहेगी।
उपमहानिरीक्षक निहाल थलदुवा ने कहा कि बुधवार को गिरफ्तारियां होने से पहले ही यहां अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को चेतावनी दे दी थी कि वे उस क्षेत्र में जाने से बचें जहां सुरक्षा व्यवस्था की गयी हैं।थलदुवा ने कहा कि पश्चिम एशिया में जारी तनाव के कारण इजराइली पर्यटकों पर हमले की आशंका हो सकती है।थलदुवा ने कहा, ‘‘गिरफ्तार किए गए तीनों लोग श्रीलंकाई हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।’’उन्होंने कहा कि अभी तक आतंकवादी हमले की प्रकृति की पुष्टि नहीं हुई है।
Srilanka : पुलिस ने कहा कि भारतीय खुफिया सूचना में पहले ही 19 से 23 अक्टूबर के बीच योजनाबद्ध हमले की चेतावनी दी गई थी।इस बीच, स्थानीय मीडिया ने जन सुरक्षा मंत्री विजिता हेराथ के हवाले से कहा कि हमलों की चेतावनी के बाद श्रीलंका यात्रा संबंधी परामर्श हटाने तथा द्वीप पर आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विदेशी दूतावासों के साथ बातचीत कर रहा है।श्रीलंका के मुस्लिम अल्पसंख्यक संगठनों ने लगातार इजरायल विरोधी प्रदर्शन करके गाजा और लेबनान में युद्ध की निंदा की है।