एक हाईवे पर लोगों ने अपनी समझदारी से वक्त रहते आग की लपटों में फंसे शख्स को बचा लिया। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स लोगों की तारीफ कर रहे हैं। घटना बीते हफ्ते की है। लेकिन इसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, देखे वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हाईवे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है की कुछ लोग कार में फंसे एक शख्स की जान बचाते दिखाई दे रहे हैं। आग की लपटों में घिर गई थी कार साथ ही यदि शख्स को वक्त रहते न बचाया जाता तो शायद उसकी जान भी जा सकती थी। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स लोगों की तारीफ कर रहे हैं। घटना बीते हफ्ते की है। लेकिन इसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यूएस टुडे और सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग अंदर फंसे शख्स को जिंदा बचाने के लिए कार के दरवाजे तक तोड़ने की कोशिश करते हैं साथ ही एक साथ कई लोग बचने में जुट जाते हैं। कई कोशिशों के बाद भी कार का दरवाजा नहीं टूटता जिसके बाद लोग कार की खिड़की का शीशा तोड़कर फंसे हुए शख्स को बाहर निकालते हैं।
यह घटना अमेरिका के मिनेसोटा के सेंट पॉल में गुरुवार शाम 6 बजकर 30 मिनट पर हुई थी। अधिकारियों का कहना है कि ड्राइवर कार को दाहिनी ओर चला रहा था वो आग की लपटों में घिरने से पहले एक बिजली के खंभे और फिर रेलिंग से टकरा गई, जिससे धुआं निकला और हर तरफ आग फैल गई। मामले की जानकारी देते हुए स्टेट पेट्रोल ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं उसमें केवल ड्राइवर मौजूद था। जिसे लोगों ने बचा लिया।
Viral Video
courtsey: वीडियो को goodnews_movement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर goodnews_movement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।एक यूजर ने कहा, 'इसे देखकर मुझे थोड़ा रोना आ गया वही एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मेरी आंखों में आंसू आ गए. कितने निस्वार्थ लोग हैं।