पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने जोधपुर हाइवे पर लगाया जाम, पुलिस ने हिरासत में लिया

राजस्थान के जोधपुर में बढ़ती गर्मी के साथ पानी की किल्लत को लेकर आए दिन लोग सड़कों पर नजर आ रहे है इसलिए लोगों ने परेशान होकर जोधपुर से जयपुर जाने वाले नेशनल हाईवे पर बनाड़ खोखरिया क्षेत्र की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर हाईवे जाम कर दिया।
पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने जोधपुर हाइवे पर लगाया जाम, पुलिस ने हिरासत में लिया
Published on

राजस्थान के जोधपुर में बढ़ती गर्मी के साथ पानी की किल्लत को लेकर आए दिन लोग सड़कों पर नजर आ रहे है इसलिए लोगों ने परेशान होकर  जोधपुर से जयपुर जाने वाले नेशनल हाईवे पर बनाड़ खोखरिया क्षेत्र की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर हाईवे जाम कर दिया। समस्या को लेकर महिलाओं का कहना है कि पूर्व में कई बार जिला प्रशासन और जलदाय विभाग के कार्मिकों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या जस की तस है।
पानी की समस्या से परशान है लोग
भीषण गर्मी में लगातार पानी की समस्या से जीवन प्रभावित हो रहा है । इसी को ध्यान में रखते हुए लोग अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए एकजुट होकर नेशनल हाईवे को जाम कर रहे है। वहीं महिलाएं बीच सड़क पर बैठ गई और साथ ही ढोल बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाईश की गई, लेकिन बात नहीं बनी।
कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
इसके बाद पुलिस ओर महिलाओं में तीखी नोकझाेंक हो गई। इसके बाद पुलिस ने महिलाओं पर हल्का बल प्रयोग कर महिलाओं को वहां से खदेड़ दिया। जिससे महिलाएं आक्रोशित हो गई। जिसके बाद  पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है जिसको थाने ले जाया गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com