Updated Mon, 24th Jul 2017 08:32 PM IST
बॉलवुड हो या हॉलीवुड आजकल हर आयु वर्ग को अलग प्राथमिकता दी जाती है , कई फ़िल्में पारिवारिक होती है तो कई फ़िल्में युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। आजकल का भारतीय सिनेमा पहले से काफी बदल गया है। आजकल की फिल्मों में किसिंग सीन्स, रोमांटिक सीन्स का प्रचलन आम बात है कह सकते है भारतीय सिनेमा भी अब ओपन माइंडेड हो चुका है। आज हम आपको बताने वाले है उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिन्हे आप अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते क्योंकि परिवार के साथ देखने पर आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है, हाँ कपल्स के लिए ये फिल्मे बेहतर हो सकती है। तो आइये नज़र डालते है इस फिल्मों पर,
1.मर्डर: बॉलीवुड में शायद उत्तेजक सीन्स की सटीक शुरुआत इसी फिल्म ने की थी। इमरान हाश्मी, मल्लिका शेरावत अभिनीत ये फिल्म अपने टाइम की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी।
2. हेट स्टोरी : इस फिल्म ने भी हॉट सीन्स की सारी हदें पार करते हुए एक ऐसा सिनेमा पेश किया जो परिवार में बैठकर देखने लायक तो बिलकुल नहीं है।
3.आशिक बनाया आपने : इमरान हाश्मी को सीरियल किसर का टैग क्यों मिला है, ये आपको इस फिल्म को देखकर पता लग सकता है। इस फिल्म में भी हॉट सीन्स की भरमार है।
4. जिस्म-2: ये फिल्म जिस्म फिल्म का सीक्वल है जिसमे बिपाशा बासु और जॉन अब्राहम थे, इस फिल्म ने पिछली फिल्मों से आगे बढ़ते हुए सेंसेशनल और हॉट सीन्स का ऐसा जलवा दिखाया की फिल्म तो हिट हो गयी, पर है युवा वर्ग के लिए।
5.रंग रसिया : ये फिल्म परदे पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पायी, पर नंदना सेन और रणदीप हूडा जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म में भी बेहद हॉट सीन्स और कंटेंट था।