आज सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म भारत सिनेमाघरों पर रिलीज़ हो गयी है और इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ , दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिकाओं में है। हाल ही में जैकी श्रॉफ ने एक ऐसा खुलासा किया है जो बेहद हैरान करने वाला है।
जैकी श्रॉफ हमेशा से सलमान खान के काफी नजदीक रहे हैं। अब जैकी भारत में सलमान खान के पिता के किरदार में दिखाई देंगे। उन्होंने अपने रोल के बारे में बात करते हुए बताया कि वह एक समय सलमान की फोटो अपने जेब में लेकर घूमते थे।
उन्होंने कहा कि सलमान खान उनके लिए उनके बेटे जैसे हैं। जैकी ने कहा कि साल 1988 में आई अपनी फिल्म ‘फलक’ के समय उन्होंने सलमान की कुछ तस्वीरें खींची थीं और वह इन तस्वीरों को अपनी जेब में रखकर घूमते थे और प्रोड्यूसर्स से उन्हें फिल्मों में कास्ट करने के लिए कहते थे।
जैकी श्रॉफ ने यह भी बताया कि उस समय सलमान खान को फिल्मों में लेने के लिए उन्होंने कई फिल्म प्रोड्यूसर्स से संपर्क भी किया था। जैकी ने कहा कि वह उस समय ऐसा सोचते थे कि यह बच्चा एक दिन जरूर स्टार बनेगा और वह उसी बच्चे के पिता की भूमिका में हैं।
जैकी ने बताया कि एक समय पर सलमान उनके बहुत बड़ फैन थे और वह जैकी के जीन्स और बूट्स काफी पसंद करते थे। फिल्म भारत में अपने रोल के बारे में जैकी ने बताया कि सलमान उनके बेटे बने हैं और यह फिल्म का एक महत्वपूर्ण किरदार है।
जैकी ने यह भी बताया कि हालांकि उनका रोल कैमियो है लेकिन वह सलमान के पिता बनकर खुश हैं। जैकी ने बताया कि उनका किरदार छोटा जरूर है लेकिन फिल्म की कहानी में इतना महत्वपूर्ण है कि पूरी फिल्म में बना रहता है।
जिस तरह से अब तक फैंस के रिएक्शन आ रहे है ये तो साफ़ है की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करेगी और जल्द ही ये फिल्म सलमान खान के करियर की चौथी 300 करोड़ी फिल्म बन सकती है।