राजस्थान में चुनाव नजदिक है और ऐसे में राज्य में 1400 करोड़ के लागत से बने विशाल रिवर फ्रंट का उद्घाटन किया गया। इस परियोजना का उद्घाटन राजस्थान सरकार में बड़े मंत्री शांति धारीवाल ने किया। इस परियोजना को दुनिया का महत्वपूर्ण व पहला हेरिटेज रिवर फ्रंट परियोजना बताया जा रहा है। वैसे भी, कोटा राजस्थान एक ऐसा जिला है जिसके बारे में राजस्थान के बाहर भी लोग जानते हैं। कारण, आईआईटी की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों के हब के लिए। बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के अलावा लोकसभा के चुनाव भी करीब है। ऐसे में सीएम अशोक गहलोत द्वारा इस महत्वपूर्ण रिवर फ्रंट परियोजना का उद्घाटन करवाना असरकारी साबित हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह विशाल रिवर फ्रंट परियोजना का एरिया पांच किमी से भी अधिक में फैला हुआ है। इसकी बनावट बाहर से आने वाले टूरिस्टों को भी आकर्षित करेगी।