टीवी की दुनिया का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 11 शुरूआत से ही सुर्खियां बटोर रहा है। बिग बॉस शो में जितने भी सदस्य हैं वह सभी ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए हर तरह के पैंतरे अपना रहे हैं। जितने भी सदस्य हैं वह सारे ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हर तरह की तरकीबें अपनाते रहते हैं जिससे की वह शो में अंत तक बने रहे और दर्शक उन्हें वोट करते रहे।

बिग बॉस 11 के शो में इस बार अर्शी खान आई हैं जिन्हेें दर्शक काफी ही पसंद कर रहे हैं। अक्सर देखा गया है कि अर्शी खान घर में लोगों को पेरशान करती हुई नजर आती हैं। अर्शी खान को आपने देखा होगा जो हितेन तेजवानी के साथ फ्लर्ट करती हुई नजर आती हैं। हिना खान के साथ तो उनकी तीखी टकार शुरू से ही दिखाई दे रही है।

वह दोनों के बीच किसी न किसी बात पर लड़ाई हो ही जाती है। बता दें कि बाहर जो दर्शक हैं वह तो यही समझते हैं कि अर्शी खान के दिल में जो है वह उनकी जुबां पर भी वही होता है। लेकिन अर्शी खान के माता-पिता ने उनको लेकर कई तरह के चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं।

बता दें कि एक बार अर्शी खान ने अपने दादा को लेकर एक विवादित बयान दिया था और कहा था कि उनके दादा भोपाल के सबसे ही बड़े ठरकी थे और उन्होंने 18 शादियां की हुई थी। अर्शी की इस बात से उनके परिवार वाले भड़क चुके हैं और उन्होंने नाराज होकर अर्शी के बारे में कई तरह के चौंकाने वाली बातें बताई हैं।

खबरों के अनुसार अर्शी के पिता अरमार खान ने कहा है कि अर्शी के दादा का देहांत साल 1945 में हो गया था। उस समय मैं सिर्फ 4 साल का था और उन्होंने 2 ही शादी की थी। मेरे पिता मोहम्मद सुलेमान खान आजादी से पहले भोपाल की सेंट्रल जेल में जेलर थे। मैंनक अर्शी से कभी उनके बारे में ज्यादा बातें नहीं की हैं।

अर्शी खान की मां नादिरा खान का कहना है कि अर्शी ने कहा था कि वह 27 साल की हैं जबकि सच्चाई ये हैं कि अर्शी की उम्र 32 साल है। उन्होंने खुद भोपाल के मायो मेडिकल कॉलेज में जाकर अपने जन्म की तारीख 1987 करवाई।

साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि हम अफगानिस्तान से नहीं बल्कि भोपाल केजहांगीराबाद से ताल्लुक रखते हैं। उनका कहना है कि पब्लिसिटी पाने के लिए परिवार को बीच में लाना बहुत गलत बात है।
