Bhagirath Choudhary: PM मोदी के कार्यकाल में विदेश में डंका

Bhagirath Choudhary: PM मोदी के कार्यकाल में विदेश में भी भारत का बजा डंका

Bhagirath Choudhary

Bhagirath Choudhary: मोदी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों के मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया गया है। कैबिनेट में इस बार राजस्थान के चार सांसद अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, भागीरथ चौधरी और भूपेंद्र यादव को जगह मिली है।

Highlights
. लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी का बड़ा बयान
. PM मोदी के कार्यकाल में विदेश में भी भारत का बजा डंका

Bhagirath Choudhary का बड़ा बयान

मंत्री बनने के बाद अजमेर से लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी(Bhagirath Choudhary) ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने खुद को बतौर मंत्री मोदी कैबिनेट में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। भागीरथ चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और पूरे विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी की सरकार का हिस्सा बनने का मुझे सौभाग्य मिला है। इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। पीएम मोदी का नारा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के साथ आज देश तरक्की कर रहा है। उनके नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है। भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। 25 करोड़ से ज्यादा जनता गरीबी रेखा से बाहर निकली है।

Bhagirath Choudhry: कौन हैं अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी? जो मोदी 3.0  कैबिनेट में हो सकते

विदेश में भी भारत का बजा डंका: Bhagirath Choudhary

उन्होंने(Bhagirath Choudhary) कहा कि पीएम मोदी के दस साल के कार्यकाल में दौरान हमारे देश का मान-सम्मान विदेशों में भी बढ़ा है। उन्होंने बिना छुट्टी लिए देश के लिए काम किया है। उसी का परिणाम है कि आज हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है।राजस्थान में भाजपा के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि कहीं हमारी कमजोरी रही है तो वहीं विपक्ष की ओर से फैलाई गई अफवाह से चलते हमें नुकसान हुआ है। विपक्ष ने जनता के बीच एक अफवाह फैलाई थी कि 400 पार होने पर हम संविधान को बदल देंगे और आरक्षण खत्म कर देंगे। हालांकि, पीएम मोदी ने इस पर अपनी सफाई दी थी।

राजस्थान की राजनीति में उथलपुथल, अजमेर सांसद पर भी मंडराया टिकट का खतरा,  विरोधियों ने खोला मोर्चा - Turbulence in Rajasthan politics Ajmer BJP MP  Bhagirath Choudhary is also ...

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 7 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।