राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, ज्योति मिर्धा ने भाजपा का थामा दामन

राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसके बाद राज्य में चुनाव को लेकर हलचल शुरु हो गई है। चुनाव नजतीक आते ही पार्टी बदलने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है,
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, ज्योति मिर्धा ने  भाजपा का थामा दामन
Published on
राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसके बाद राज्य में चुनाव को लेकर हलचल शुरु हो गई है। चुनाव नजतीक आते ही पार्टी बदलने का सिलसिला खत्म होने का नाम  नहीं ले रहा है, नागौर से पूर्व सांसद और दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा बीजेपी में शामिल हो गई हैं, मिर्धा ने राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुई,  उनके साथ सवाई सिंह ने भी भाजपा का दामन थम लिया है। 
 ज्योति मिर्धा को जाट वोट बैंक के रुप में क्यों है महत्वपूर्ण
चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके  के रुप में देखा जा रहा है, क्योंकि जाट समुदाय में इनका वोट बैंक काफी कारगार साबित होने वाला था, ज्योति मिर्धा राजस्थान की राजनीति में एक बड़ा नाम है, बता दें कि नागौर जाट बाहुल्य क्षेत्र है, वहीं उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद जाट वोटर्स का भाजपा को समर्थन मिल सकता है। साल 2019 में कांग्रेस ने नागौर लोकसभा सीट से ज्योति मिर्धा को चुनावी मैदान में खड़ा किया था, वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। 
जानिए क्यों राजस्थान में कांग्रेस में ही फूट देखने को मिल रही है
कांग्रेस और भाजपा राजस्थान चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, इस के लिए दोनों पार्टियां अभी से ही अपनी जड़े मजबूत करने में लगी है। वहीं गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद के बाद कांग्रेस के लिए चुनाव जीतना काभी मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि पायलट पहले की सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही पार्टी को लेकर हमलावार हो रहे है। और बार-बार राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत घोटाले से जांच की मांग कर रहे है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com