बिग बॉस शो से इस हफ्ते बंदगी कालरा घर से बाहर हो चुकी हैं। बंदगी कालरा जैसे ही एलिमिनेट हुई हैं वैसे ही उनका गुस्सा घर केकंटेस्टेंट हिना खान और अर्शी खान पर फूटा है। बंदगी का कहना है कि टीवी की लाडली बहू हिना खान में सबसे ज्यादा चालक हैं।


बंदगी ने कहा कि हिना गेम के लिए किसी भी हद तक गन्दी गेम खेल सकती हैं। हिना अपने सेलिब्रिटी स्टेटस के चलते घर में अपने आपको दूसरों से तुलना में काफी श्रेष्ठ समझती हैं।




हाल ही में अर्शी की दोस्ती हिना खान से हुई है लेकिन बंदगी ऐसा बोल रही हैं कि हिना खान कभी भी अर्शी के साथ दोस्ती नहीं कर सकती हैं। आगे जो भी हफ्ते आएंगे उनमें कॉमनर्स के लिए पेरशानी और भी बढ़ जाएंगी। घर में यह देखा जा रहा है कि हिना लव को बहुत ज्यादा सपोर्ट कर रही हैं।

अब यह जो सेलिब्रिटीज है वह अपना अगला निशाना पुनीश, आकाश और अर्शी पर जरूर साधेंगे। बंदगी ने कहा है कि अगर बिग बॉस शो का इस सीजन का खिताब पुनीश ने नहीं जीता तो वह खिताब विकास गुप्ता या फिर शिल्पा शिंदे के नाम पर होगा।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।