ब्रोकरेज ने कहा ये 5 Share देंगे तगड़ा रिटर्न, जानिए नाम

ब्रोकरेज ने कहा ये 5 Share  देंगे तगड़ा रिटर्न, जानिए नाम
Published on

पिछले कई दिनों से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने पांच शेयर पर निवेश की सलाह दी है। टॉप ब्रोकरेज फर्म में से एक मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 5 शेयरों पर अगले 12 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म के मुतबिक इन शेयरों में लगभग 28 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। आइये जानते हैं इन शेयर्स के बारे में।

ब्रोकरेज होउस Motilal Oswal ने Havells India के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है। 25 अक्टूबर 2023 को Havells India के एक शेयर कीमत 1,267 रुपये रहा। प्रति शेयर टारगेट 1,580 रुपये का है।

मोतीलाल ओसवाल की पसंदीदा लिस्ट में दूसरा शेयर Poonawalla Fincorp है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट 450 रुपये का है। 25 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 355 रुपये रहा।

ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने Metro Brands के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट 1,350 रुपये का है। 25 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 1212.10 रुपये रहा। इस तरह, टारगेट पूरा होने पर निवेशकों को आगे प्रति शेयर करीब 14 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने CreditAccess Grameen के स्‍टॉक पर निवेश की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट 1,670 रुपये का लक्ष्य दिया है। 25 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 1,493.40 रुपये रहा। इस तरह, लक्ष्य पूरा होने के साथ ही निवेशकों को करीब 12 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।

Laurus Labs के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल ने प्रति शेयर टारगेट 460 रुपये का दिया है। 25 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 356 रुपये रहा। इस तरह, लक्ष्य पूरा होने के साथ ही निवेशकों को आगे प्रति शेयर 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

(डिस्क्लेमर- यह विचार ब्रोकरेज फार्म के हैं। यह आर्टिकल, पंजाब केसरी के विचार को नहीं दर्शाते।किसी भी निवेश से पहले अपने एडवाइजर से सलाह लें।)

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com