Corona Update : एक दिन में 70 हज़ार से ज्यादा नए केस, 1188 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 70 हज़ार के करीब नए मामले सामने आए हैं। वहीं वायरस की चपेट में आए ग्यारह सौ ज्यादा मरीजों की मौत हुई हैं।
Corona Update : एक दिन में 70 हज़ार से ज्यादा नए केस, 1188 लोगों की मौत
Published on
देश में कोरोना के रोजाना मामलों में भले ही राहत भरी गिरावट हो रही हो, लेकिन संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या चिंताजनक बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 70 हज़ार के करीब नए मामले सामने आए हैं। वहीं वायरस की चपेट में आए ग्यारह सौ ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या में हो रहा इजाफा हैरान करने वाला है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 67 हज़ार 597 नए मामले दर्ज होने के बाद देश में अब तक का संक्रमित आंकड़ा 4,23,39,611 पहुंच गया है। वहीं इस दौरान हुई 1188 मौतों के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,04,062 हो गया। 
मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में 1,80,456 मरीजों की रिकवरी हुई है, जिसके बाद कुल रिकवरी केस की संख्या बढ़कर 4,08,40,658 हो गयी। कोरोना के नए केसों की बात करें तो आज का आंकड़ा कल के मुकाबले 19.4 प्रतिशत कम है। भारत का कोरोना रिकवरी रेट अभी 96.46 फीसदी है। 
सबसे ज्यादा केस के साथ टॉप-3 में हैं केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक
जिन राज्यों में कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा है उसमें केरल (22,524 नए केस), महाराष्ट्र (6,436), कर्नाटक (6,151), तमिलनाडु (5,104), मध्य प्रदेश (3,945) शामिल हैं। कुल नए केसों में से 65.33 फीसदी इन्हीं राज्यों में से आए हैं। नए केसों का 33.32 फीसदी सिर्फ केरल से हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com